न्यू जापान प्रो रैसलिंग में IWGP यूएस चैंपियन कैनी ओमेगा ने हाल ही में ब्लीचर रिपोर्ट को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान कैनी ओमेगा ने रोमन रेंस, न्यू डे के साथ काम करने और क्रिस जैरिको के साथ हुए मैच को लेकर अपनी बात रखी। रोमन रेंस ने पिछले महीने कहा था कि वो दुनिया के बैस्ट रैसलर हैं। कोरी ग्रेव्स ने रोमन रेंस से पूछा था कि क्या वो WWE में मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार है, इस बात का जवाब देते हुए रोमन रेंस ने कहा कि हर दिन को कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं।
रोमन रेंस द्वारा दिए गए इस बयान पर कैनी ओमेगा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कैनी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि रोमन रेंस को ऐसा किसी की वजह से कहना पड़ा या फिर वो खुद के बारे में ऐसा सोचते हैं। लेकिन मेरे हिसाब से ये काफी अच्छा कदम था क्योंकि उसके बाद सब जगह उनकी चर्चा होने लगी। मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत है। रोमन रेंस द्वारा खुद को लेकर दिए बयान के बारे में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।" कैनी ओमेगा ने 4 जनवरी को क्रिस जैरिको के साथ टोक्यो डूम में चैंपियनशिप मैच लड़ा। ये मैच NJPW के इवेंट रैसल किंगडम 12 में हुआ था, दोनों ही सुपरस्टार्स के प्रदर्शन की दुनिया भर में खूब तारीफ हुई। कैनी ने कहा, "जब क्रिस जैरिको को इस आइडिया के बारे में बताया गया तो वो इस बात को लेकर गंभीर थे। डॉन ने मुझे मैसेज किया कि कैनी अगर रैसलिंग किंगडम में तुम्हारा सामना क्रिस जैरिको के साथ हो, तो कैसा रहेगा।" दुनिया के फेमस रैसलरों में शुमार कैनी ओमेगा द न्यू डे के साथ काम करना चाहते हैं। द न्यू डे प्रो रैसलिंग जगत की सबसे फेमस टैग टीमों में से एक है।