WWE ने रॉ की 25वीं सालगिराह के लिए काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स को बुक किया है लेकिन WWE के एक बड़े सुपरस्टार, केविन नैश अब इस एपिसोड में अपनी झलक नही दिखा पाएंगे। केविन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर फैंस को सूचित किया कि नैश रॉ की 25वीं सालगिराह में अपनी झलक नही दिखा पाएंगे। केविन ने 1996 में कंपनी छोड़ने से पहले WWF टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप और WWF चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। नैश 20 साल से ज्यादा समय के लिए रैसलिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें लड़ते वक़्त काफी चोटें भी लगी और उनकी हाल ही में घुटनों की सर्जरी करानी पड़ी, जो नैश को पिछले 20 सालों से परेशान कर रही थी। नैश का इस एपिसोड में ना होना उनकी 90 के दशक में मंडे नाईट रॉ और WWF करियर की याद दिलाता रहेगा। इसे भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो हमें Raw की 25वीं सालगिरह के शो पर देखने को मिल सकती हैं WWE हॉल ऑफ फेमर, केविन नैश ने साल 1993 में WWF को जॉइन किया और रिंग में अपना डेब्यू 20 मैन बैटल रॉयल के दौरान किया। अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही नैश ने कंपनी छोड़ दी जिसके बाद नैश ने स्कॉट हॉल के साथ साल 2002 में कंपनी में वापसी की थी। आपको बता दें कि, गोल्डबर्ग की WCW में 173-0 की स्ट्रीक को तोड़ने वाले एक लौटे रैसलर केविन नैश ही हैं। इन्होंने गोल्डबर्ग को इस मैच में हराकर WCW चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। भले ही नैश रॉ की 25वीं सालगिराह में वापस ना आ रहे हो लेकिन हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि WWE हमे सैटेलाइट के जरिये केविन नैश की एक झलक जरूर दिखाएगी। इसके अलावा WWE के पास अब भी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, स्कॉट हॉल, एरिक बिशॉफ, क्रिस जेरिको, द अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जो रॉ के इस एपिसोड में अपनी झलक दिखाएंगे। लेखक- साइमन कोटन, अनुवादक- इशान शर्मा