WWE ने हाल ही में घोषणा की है कि केविन ओवेंस स्टारकेड 2019 में द केविन ओवेंस शो का स्पेशल एडिशन होस्ट करेंगे जोकि दिसंबर के पहले हफ्ते में जॉर्जिया में होगा। उस शो में केविन के गेस्ट 2 बार WWE हॉल ऑफ फेमर बने 'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर होंगे।
इस न्यूज़ पर केविन ने रिएक्ट किया और कीथ ली से उनके लिए गाना गाने के लिए कहा।
कीथ ली ने केविन ओवेंस का जवाब देते हुए कहा कि जो उन्होंने मांगा है, वह उन्हें ज़रूर मिलेगा और गाना शुरू कर दिया।
WWE स्टारकेड 2019 में यह मुकाबले लड़े जाएंगे
ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला स्टील केज में होगा। जिसमें ब्रे वायट अपने टाइटल का बचाव करेंगे।
रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन
सैथ रॉलिंस बनाम एरिक रोवन
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े दुश्मन जो असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द काबुकी वॉरियर्स, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच, बेली और साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के बीच फेटल 4 वे मुकाबला होगा।
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे और द रिवाइवल के बीच मुकाबला होगा।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन बनाम द मिज़ के बीच हैंडीकैप मुकाबला होगा।
एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवेंस
रुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं