ऑथर्स ऑफ पेन के हाथों बुरी तरह मार खाने के बाद केविन ओवेंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी

Ankit
AOP ने ओवेंस का मारा
AOP ने ओवेंस का मारा

इस हफ्ते की रॉ में AOP ने केविन ओवेंस पर अटैक किया। ये अटैक तब हुआ जब केविन ओवेंस अपने मैच में बॉबी लैश्ले का सामना कर रहे थे। ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेजार ने दखल दी और केविन ओवेंस को जमकर मारा। ये मामला यहीं नहीं रुका ओवेंस को बैकस्टेज कर AOP घसीटते हुए ले गए। अब ओवेंस ने पिटाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस हफ्ते सैथ रॉलिंस ने एक सैगमेंट किया था जिसमें उन्होंने पिछले हफ्ते के बर्ताव को लेकर सभी से माफी मांगी। इसके अलावा केविन ओवेंस ने भी उन्होंने माफी मांगी। हालांकि केविन ओवेंस इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे थे क्योंकि पिछले हफ्ते मेन इवेंट के दौरान AOP ने आकर केविन ओवेंस को बुरी तरह पीटा था जबकि सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया। इस बार भी AOP ने ओवेंस और रॉलिंस को मैच के लिए चैलैंज किया जिसको ओवेंस ने मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के सुपरस्टार ने लगाई पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की पिटाई, फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गए

ओवेंस ने एक ओपन चैलेंज मैच रखा जो लैश्ले के खिलाफ था। लेकिन पहले लाना आई और एक बहस उनकी ओवेंस के साथ देखने को मिली। मैच में AOP ने दखल दिया। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में केविन ओवेंस कैसे बदला लेते हैं या फिर कोई सुपरस्टार फैन फेवरेट रेसलर की मदद करने आता है

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now