केविन ओवेंस कनेडियन प्रोफेशनल रेसलर हैं और वो मौजूदा समय में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। केविन ओवेंस इस रेसलिंग कंपनी में Raw का हिस्सा हैं। केविन ओवेंस 6 फुट लंबे हैं जबकि उनका वजन 121 किलो है। केविन ओवेंस का असली नाम केविन स्टीन है और उनका जन्म 7 मई 1984 को हुआ था। साल 2022 में केविन ओवेंस की उम्र 38 साल हो चुकी है और उनका रेसलिंग करियर खत्म होने में अभी कई साल बचे हुए हैं। बता दें, केविन ओवेंस ने साल 2000 में केवल 16 साल की उम्र में अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत कर दी थी और उन्होंने रेसलिंग की ट्रेनिंग टेरी टेलर सहित कई लोगों से ली थी लेकिन केविन अपना मुख्य ट्रेनर टेरी टेलर को ही बताते हैं।
केविन ओवेंस ने WrestleMania 11 में डीजल vs शॉन माइकल्स मैच देखने के बाद प्रोफेशनल रेसलर बनने का फैसला कर लिया था। केविन ओवेंस का प्रोफेशनल रेसलिंग में आने का फैसला सही साबित हुआ और वो मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। बता दें, केविन ओवेंस ने रेसलिंग बिजनेस में 14 साल बिताने के बाद आखिरकार साल 2014 में WWE जॉइन की थी। इस बात की काफी संभावना है कि केविन ओवेंस इसी रेसलिंग कंपनी में अपने शानदार करियर को अलविदा कह सकते हैं।
केविन ओवेंस का नेट वर्थ
केविन ओवेंस ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद कंपनी के साथ बड़ी डील साइन की थी। इसके अलावा 2 दशकों से रेसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से केविन ओवेंस ने अच्छी खासी संपत्ति बना ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 में केविन ओवेंस की कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर यानि करीब 1 अरब 23 करोड़ 61 लाख और 74 हजार रूपए हो चुकी है।
केविन ओवेंस की सैलरी
केविन ओवेंस WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि उन्हें कंपनी की तरफ से काफी अच्छी सैलरी दी जाती है। Celebrity Net Worth के अनुसार, केविन ओवेंस को उनके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से हर साल सैलरी के रूप में 3 मिलियन डॉलर यानि करीब 24 करोड़ 71 लाख और 88 हजार रूपए दिए जाते हैं।
केविन ओवेंस की कमाई
केविन ओवेंस एक फुल टाइम रेसलर हैं और उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा रेसलिंग से आता है। इसके अलावा केविन ओवेंस की WWE मर्चेंडाइज की ब्रिकी से भी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।
केविन ओवेंस की कारें
केविन ओवेंस बहुत बड़े कार लवर हैं और उनके पास कई महंगी कारें मौजूद हैं। केविन ओवेंस के पास कारों का बड़ा कलेक्शन है और उनके पास मौजूदा समय में Dodge Challenger SRT, Dodge Charger, Jeep Wrangler, Chevrolet Suburban जैसी कारें मौजूद हैं।
केविन ओवेंस के विज्ञापन
केविन ओवेंस का एक्शन फीगर
कई WWE सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स से जुड़े हुए होते हैं और वो अक्सर उन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का प्रचार करते रहते हैं। हालांकि, केविन ओवेंस मौजूदा समय में किसी ब्रांड से जुड़े हुए नहीं हैं और इस वक्त वो केवल WWE मर्चेंडाइज का विज्ञापन करते हैं।
केविन ओवेंस की रिश्तों की स्थिति
केविन ओवेंस के पिता का नाम टेरी स्टीन है और उनकी मां का नाम सुजैन स्टीन है। केविन ओवेंस को एडवर्ड लोअर नाम का एक भाई भी है। वहीं, केविन ओवेंस ने करीना लेमर से शादी की थी और ये दोनों साल 2007 से ही शादीशुदा हैं। बता दें, केविन ओवेंस और करीना लेमर के दो बच्चे भी हैं। उनके बच्चों के नाम ओवेन स्टीन और इलोडी लीला है।
केविन ओवेंस का करियर
केविन ओवेंस ने रेसलिंग में अपना डेब्यू 7 मई 2000 को किया था। केविन ओवेंस WWE जॉइन करने से पहले अपने असली नाम केविन स्टीन से Ring of Honor में परफॉर्म किया करते थे। यही नहीं, उन्होंने इंडीपेंडेट सर्किट में करीब 14 सालों तक परफॉर्म किया था। केविन ओवेंस ने रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी अनुभव प्राप्त करने के बाद आखिरकार अगस्त 2014 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। WWE का हिस्सा बनने के बाद उनका इस कंपनी के डेवलपमेंटल ब्रांड NXT में डेब्यू करा दिया गया था। यह ब्रांड जॉइन करने के बाद केविन ओवेंस ने काफी सफलता हासिल की और वो NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे। इसके बाद केविन ओवेंस ने NXT चैंपियन के रूप में ही मई 2015 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया।
मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही केविन ओवेंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने Raw & SmackDown दोनों ही ब्रांड्स में काफी सफलता हासिल की। WWE में केविन ओवेंस के सैमी ज़ेन, जॉन सीना, क्रिस जैरिको, डीन एंब्रोज जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिउड को काफी पसंद किया गया। केविन ओवेंस को WWE में दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ भी फिउड करने का मौका मिल चुका है और बता दें, केविन ने WrestleMania 38 के मेन इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का सामना भी किया था। यह केविन ओवेंस के करियर के सबसे बड़े मैचों में से एक था लेकिन ओवेंस यह मैच हार गए थे।
केविन ओवेंस की उपलब्धियां
केविन ओवेंस ने अपने करियर के दौरान दुनिया भर की कई रेसलिंग कंपनियों में काम किया और इन सभी कंपनियों में उन्हें काफी सफलता मिली। बता दें, केविन ओवेंस अपने करियर के दौरान कई अलग-अलग रेसलिंग प्रमोशंस में चैंपियनशिप जीत चुके हैं और यह उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि है। केविन ओवेंस WWE में 1 बार के यूनिवर्सल चैंपियन, 1 बार के NXT चैंपियन, 2 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और 3 बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं।
इसके अलावा केविन ओवेंस 1-1 बार के ROH वर्ल्ड चैंपियन और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं, केविन ओवेंस को साल 2017 में PWI द्वारा 500 रेसलर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया था। बता दें, साल 2015 केविन ओवेंस के लिए बहुत बड़ा साल साबित हुआ था और इस साल उन्हें Rolling Stone की तरफ से बेस्ट हील, रूकी ऑफ द ईयर जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए थे। जैसा कि हमने बताया कि केविन ओवेंस WrestleMania को भी मेन इवेंट कर चुके हैं। हालांकि, केविन ओवेंस अभी तक WWE में Money in the Bank & Royal Rumble मैच के अलावा WWE चैंपियनशिप भी जीत नहीं पाए हैं और वो रिटायर होने से पहले ये सारी चीज़ें जीतकर अपने करियर का बेहतर अंत करना चाहेंगे।