साल की पहली रॉ काफी सरप्राइज से भरी रही, 2 साल बाद बिग शो ने रॉ में वापसी की और केविन ओवेंस और समोआ जो का साथ देते हुए सैथ रॉलिंस और AOP के खिलाफ मैच लड़ा। ये मैच मेन इवेंट था लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही कि केविन ओवेंस ने एक नए मूव को फैंस के सामने दिखाया।
ये भी पढ़ें-WWE ने ऐतिहासिक मैच का किया ऐलान, सैथ रॉलिंस समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स होंगे हिस्सा
अभी केविन ओवेंस स्टीव ऑस्टिन का स्टनर मूव इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब ओवेंस ने इस मूव को लगाकर सभी को चौंका दिया।
ओवेंस ने एक तरीके से रनिंग पाम स्ट्राइक मारी। हाालंकि WWE और BT स्पोर्ट्स के ट्विटर अकाउंट ने इशारा किया है कि ओवेंस ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग के लैजेंड जूशिन 'थंडर' लिगर को ट्रिब्यूट दिया है क्योंकि वो भी ऐसा ही मूव इस्तेमाल करते थे।
लिगर ने अपने आखिरी 2 मैच रेसल किंगडम 14 में लड़े थे। उस दौरान काफी सारे रेसलर्स ने जापानी स्टार को ट्रिब्यूट दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि NXT टेकओवर ब्रुकलिन में टायलर ब्रीज के खिलाफ मैच हुआ था। केविन ओवेंस इस वकत फेस बने हुए हैं और सैथ रॉलिंस AOP के खिलाफ स्टोरीलाइन में हैं। अब देखना होगा कि केविन ओवेंस किन किन सुपरस्टार्स के आने वाले समय मूव्स का इस्तेमाल करते हैं।