इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव ने दस साल में पहली बार मेडिसन स्क्वायर गॉर्डन में वापसी की। जैसा कि उम्मीद थी स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड के दौरान काफी हैरानी वाले पल देखने को मिले, जिनमें से एक शेन मैकमैहन द्वारा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को कंपनी से बाहर निकालने का फैसला था।
12 अगस्त, 2014 को केविन ओवेंस ने WWE के साथ डील साइन की और जिसके बाद उन्होनें NXT में डेब्यू किया। NXT टेकओवर: आर एवोल्यूशन में इस पूर्व ROH चैंपियन ने सीजे पार्कर को हराते हुए NXT में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। इसी शो में आगे चलकर ओवेंस ने अपने दोस्त सैमी जेन पर हमला करते हुए रोस्टर में खुद को हील के रूप में स्थापित कर लिया और जिसके बाद उन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती।
NXT टेकओवर: Rival में उन्होंने सैमी जेन को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती और अपने पहले टाइटल डिफेंस में वह इसे फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करने में सफल रहे। NXT टेकओवर: Unstoppable में केविन और जेन के बीच हुआ मैच नो-कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ और जिसके बाद केविन चोटिल जेन को बुरी तरह मारने लगे। जल्द ही समोआ जो ने डेब्यू करते हुए इस स्थिति को संभाला ।
यह भी पढ़े: SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने के 5 बड़े कारण
साल 2015 में टोक्यो, जापान में हुए WWE के स्पेशल इवेंट 'बीस्ट इन द ईस्ट' में ओवेंस, फिन बैलर के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार गए और इसी के साथ चैंपियन के रूप में उनकी 143 दिनों की स्ट्रीक टूट गई। गौर करने वाली बात यह है कि ओवेंस ने NXT चैंपियन रहते हुए मेन रोस्टर में डेब्यू किया।
शेन मैकमैहन द्वारा फायर किये जाने के बाद केविन ने अपने ट्वीट में ये लिखा, 14-24-20।
इस ट्वीट में छिपे हुए मैसेज को एक फैन ने डिकोड कर लिया और उसने बताया कि 14 का मतलब N जो कि अल्फाबेट का 14वां लैटर है, इसी प्रकार 24 का मतलब X और 20 का मतलब T यानि NXT।
देखा जाए तो ओवेंस इस ट्वीट के जरिए NXT में वापसी करने के संकेत दे रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं