WrestleMania 41 Big Match Cancelled: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में चौंकाने वाला ऐलान देखने को मिला और यह निश्चित तौर पर फैंस एवं दिग्गज रेसलर के लिए किसी झटके से कम नहीं है। केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में होने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह जानकर आपको भी काफी दुख होगा।
WWE SmackDown में जनरल मैनेजर निक एल्डिस की मौजूदगी में केविन ओवेंस का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने फैंस से बात की। ओवेंस ने अपनी इंजरी के बारे में अपडेट दिया और कहा कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। इसी वजह से वो WrestleMania 41 में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। ओवेंस ने कहा,
"मैं 25 साल से रेसलिंग कर रहा हूं और इस बीच मैंने रिंग में अपना सबकुछ दिया है। मेरा अनुभव काफी बढ़िया रहा है और मैं अपने परिवार का ध्यान रख पाया हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले 4 महीने से गंभीर इंजरी (गर्दन में) से परेशान चल रहा हूं। मुझे अब नेक सर्जरी करानी पड़ेगी और इसकी टाइमिंग बहुत खराब है, क्योंकि मैं WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ नहीं लड़ पाऊंगा। मैं WWE का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यह बात आपसे शेयर करने का मौका दिया। मुझे नहीं पता कि मैं दोबारा कब आपके सामने आ पाऊंगा, लेकिन मैं कभी भी रेसलिंग को हल्के में नहीं लूंगा।"
SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने दी WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को सबसे बुरी खबर
केविन ओवेंस अपनी बात फैंस के सामने रखने के बाद जब वापस जाने लग तभी रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री देखने को मिली। रैंडी ने केविन से कुछ नहीं कहा और वो सीधा रिंग में चले गए। इस बीच केविन ओवेंस वापस चले गए और फिर ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर ने वाइपर को सबसे बुरी खबर दी और कहा कि आपका WrestleMania मैच कैंसिल किया जा रहा है।
रैंडी ऑर्टन यह सुनकर काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने निक एल्डिस पर जबरदस्त RKO लगाते हुए अपनी निराशा जाहिर किया। अब देखना होगा कि साल के सबसे बड़े इवेंट में कंपनी रैंडी को किस अंदाज में बुक करती है। वो अगर इस शो का हिस्सा नहीं बनते हैं तो यह बहुत ही बुरी खबर होगी। दूसरी तरफ ओवेंस का करियर अधर में लटका नज़र आ रहा है, क्योंकि उन्हें वापसी में कितना समय लगेगा यह किसी को नहीं पता है।