WWE के पास वर्तमान समय में रॉ, स्मैकडाउन और NXT तीन बड़े ब्रांड हैं और इन सभी शो को लगातार अच्छा बनाने के लिए कंपनी हमेशा कुछ न कुछ प्रयोग करती रहती है। कुछ महीने पहले इस तरह का प्रयोग कंपनी ने केविन ओवेंस के साथ भी किया और उन्हें अपना नया फिनिशिंग मूव स्टनर मिला।इस पूर्व NXT चैंपियन को यह नया मूव WWE में इस्तेमाल करते हुए कुछ समय हो गया है और हाल ही में रॉ के एपिसोड में उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर भी किया था। खबरों के अनुसार कंपनी केविन को इस फिनिशिंग मूव की मदद से वर्तमान समय की पीढ़ी का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाना चाहती थी और कंपनी इस प्रयास में कुछ हद तक कामयाब भी हुई क्योंकि फैंस को केविन द्वारा यह मूव इस्तेमाल करना पसंद आ रहा है।ये भी पढ़ें:- 7 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के दौरान इशारों-इशारों में बताईहाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार टीजे पर्किंस और द रॉक के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। केविन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर टीजे पर्किंस पर तंज कसा। उन्होंने इस ट्वीट में पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन को सीजे पर्किन्स बुलाया।CJ Perkins https://t.co/NdVHYZDXy1— Kevin (@FightOwensFight) November 30, 2019I guarantee I won more matches with a Sunset Flip than anyone else on the planet because @TheRock suggested many years ago that I start using it on the indies and it worked great!If the Stunner stops working, people better get ready for the Sunset Flip revolution in WWE too. https://t.co/IC8yxP8X38— Kevin (@FightOwensFight) November 30, 2019एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए केविन ने लिखा कि द रॉक ने उन्हें एक बार इस मूव को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी थी और अगर कंपनी में स्टनर मूव उनके लिए सही से काम नहीं करता तो वह जरुर इस मूव का फिनिशर के रूप में करेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं