"यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है"- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने टैग टीम पार्टनर से अलग होने और SmackDown का हिस्सा बनने को लेकर दिया बड़ा बयान

केविन ओवेंस अब स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं
केविन ओवेंस अब WWE SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं

WWE: इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का सीजन प्रीमियर शो था। इस शो के दौरान फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले। ट्रिपल एच (Triple H) ने दोनों ब्रांड्स के अलग-अलग जनरल मैनेजर्स का भी ऐलान किया। इसके अलावा केविन ओवेंस (Kevin Owens) अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं। उनके ब्लू ब्रांड में शामिल होने के साथ ही वो अब सैमी ज़ेन (Sami Zayn) से अलग हो गए हैं। ऐसे में द प्राइज फाइटर ने सैमी के साथ टैग टीम टूटने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

ब्लू ब्रांड के शो के बाद केविन ओवेंस ने बैकस्टेज कैथी कैली को लेकर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैमी ज़ेन से अलग होना, उनके लिए बिटरस्वीट जैसा है। वो SmackDown में एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,

"मैं SmackDown का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। ये मेरे लिए बिटरस्वीट जैसा है। आप भी जानते हैं कि मेरे टैग टीम पार्टनर और दोस्त सैमी ज़ेन Raw का हिस्सा हैं। इस वजह से अब ये पार्टनरशिप भी टूट गई है। अभी मेरे लिए ये सब काफी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन मैं क्या कर सकता हूं? मैं अब SmackDown का हिस्सा हूं। मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।"

youtube-cover
Ad

Nick Aldis ने बताया क्यों पूर्व WWE चैंपियन Kevin Owens बने ब्लू ब्रांड का हिस्सा

केविन ओवेंस के ट्रेड को लेकर SmackDown के नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कैथी कैली को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगता है कि अब प्राइज फाइटर को सिंगल्स करियर पर ध्यान देना चाहिए। उनके और सैमी ज़ेन के पास अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल जीतने का मौका भी था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं पाए थे।

वहीं, अगर केविन ओवेंस की बात करें तो उन्होंने SmackDown में आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने शो में मौजूदा नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो पर स्टनर भी लगाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनके और डॉमिनिक के बीच एक बार फिर से दुश्मनी शुरू हो सकती है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से केविन ओवेंस को आने वाले समय में बुक करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications