WWE: स्मैकडाउन (WWE SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड सीजन प्रीमियर था और शो के दौरान ऐसा काफी कुछ देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ट्रिपल एच (Triple H) ने दोनों ब्रांड के लिए नए जनरल मैनेजर का ऐलान किया और साथ ही फैंस की सबसे पसंदीदा टीम को आखिरकार अलग कर दिया गया है।
निक एल्डिस को SmackDown का जनरल मैनेजर बनाया गया है और उन्होंने आते ही बहुत बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब से केविन ओवेंस ब्लू ब्रांड का हिस्सा होंगे और उन्होंने SmackDown में एंट्री करते हुए मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो पर स्टनर भी लगाया।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जे उसो ने SmackDown और WWE से दूरी बना ली थी और फिर कोडी रोड्स किसी प्रकार से उन्हें Raw में ट्रेड करके वापस लाने में सफल हुए थे। इसके बाद साफ कर दिया गया था कि Raw से कोई सुपरस्टार जे उसो की जगह SmackDown में जरूर जाएगा और आखिरकार केविन ओवेंस ही वो सुपरस्टार बने जिन्हें ब्लू ब्रांड में ट्रेड किया गया। केविन के SmackDown में जाने का यह भी मतलब है कि अब उनकी सैमी जे़न के साथ टैग टीम का अंत हो गया है।
WWE Raw में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे Kevin Owens
इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स और जे उसो ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड किया था। यह मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त रहा था, लेकिन अंत में केविन ओवेंस को पिन करते हुए ही अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। मैच के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के प्रति सम्मान भी दिखाया था।
केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने इसी साल WrestleMania में द उसोज़ को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। इस टाइटल को वो Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में जजमेंट डे के खिलाफ हार गए थे। अब ओवेंस के SmackDown में जाने से एक बात तो साफ है कि उनके सिंगल्स रन की शुरुआत एक बार फिर देखने को मिल सकती है और देखना होगा कि उनकी पहली दुश्मनी किसके खिलाफ देखने को मिलती है।