किस बड़ी वजह से दिल्ली में जिंदर महल का सामना केविन ओवंस के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा ?

जिंदर महल इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं और वो दिसंबर में होने वाले WWE के लाइव इवेंट्स को प्रमोट करने के लिए भारत पहुंचे हुए हैं। द मॉडर्न डे महाराजा ने कल WWE के फेसबुक पेज पर इंटरव्यू में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कई सारी बातों के बारे में चर्चा की। जिंदर महल ने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले मैच में उनका सामना केविन ओवंस के साथ होगा और ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। सबसे बड़ा सवाल ये है कि WWE ने आखिर किस वजह से केविन ओवंस और जिंदर महल के बीच मैच बुक किया है, जबकि दोनों रैसलरों का कभी भी रिंग में आमना सामना नहीं हुआ है। केविन ओवंस मौजूदा समय में WWE के सबसे फेमस और बड़े हील में से एक हैं। फैंस केविन ओवंस को जमकर बू करते हैं और WWE को केविन ओंवस की काबिलियत में बहुत भरोसा है। यही वजह है कि विंस मैकमैहन ने ओवंस को आगे बढ़ाने के लिए 72 साल की उम्र में उनसे मार खाई। WWE में जिंदर महल भी हील की भूमिका निभा रहे हैं और कंपनी में कम ही देखा जाता है कि हील vs हील और फेस vs फेस के मैच हों। जिंदर महल WWE में भले ही हील हों, लेकिन भारत दौरे पर वो फैंस के फेवरेट होंगे और एक तरह से बेबीफेस रहेंगे। ऐसे में एक बेबीफेस और एक बड़े हील से मुकाबला कराने का तुक बनता है। जिंदर भारत इसलिए आ रहे हैं क्योंकि वो WWE के चैंपियन हैं और भारत में फेमस हैं। WWE में होने वाला शो रॉ का लाइव इवेंट होगा, लेकिन केविन ओवंस स्मैकडाउन के सुपरस्टार हैं। ऐसे में इस बात की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है कि कहीं केविन ओवंस को रॉ ब्रैंड में तो शिफ्ट नहीं किया जा रहा। इस बारे में अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। आने वाले हफ्तों में केविन ओवंस के मौजूदा स्टेटस को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।