केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन के बीच की लड़ाई इस हफ्ते स्मैकडाउन के फॉक्स पर हो रहे पहले शो में खत्म हो गयी। इस लड़ाई का अंत एक लैडर मैच के जरिये हुआ। दोनो ने मैच में एक दूसरे को बहुत चोट पहुँचाई लेकिन आखिर में ओवेंस ने लैडर पर चढ़ के ब्रीफ़केस ले लिया। इससे शेन द्वारा खुदके लिए स्मैकडाउन में रेसलर्स के मन मे बनाया हुआ खौंफ भी खत्म हो गया।मैच में शेन ने रिंग पोस्ट से केविन ओवेंस (जो कि अनाउंस टेबल पर थे) पर कूदे लेकिन मैकमैहन भी बच नहीं पाए। मैच में कोई लैडर ऐसी नहीं थी जो ना टूटी हो।ELBOW THROUGH THE TABLE!!!@shanemcmahon is laying it ALL on the line against @FightOwensFight on #SmackDown! pic.twitter.com/F4knxthePd— WWE (@WWE) October 5, 2019ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्सFROG SPLASH THROUGH THE LADDER!!!#SmackDown #LadderMatch @FightOwensFight @shanemcmahon pic.twitter.com/2Ba9aB1zzY— WWE (@WWE) October 5, 2019ओवेंस ने साल की शुरुआत फैंस की नज़रों में हीरो की तरह की थी। उन्होंने एक शो में शेन की बेइज्जती की और कहा, "तुम्हारे यहां आने से बाकी सुपरस्टार्स को रिंग में उनका पूरा समय नहीं मिल पाता है।" तबसे इन दोनों के बीच हालात काफी बुरे हो गए थे। ओवेंस ने शेन को मैच के लिए चैलेंज किया था जिसमें यह तय हुआ था कि अगर ओवेंस हार गए तो वह डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़कर चले जायेंगे। लेकिन उस समय शेन की तरफ से कोई शर्त नहीं थी। ओवेंस वह मैच जीत गए थे। कुछ हफ्तों बाद शेन ने ओवेंस को WWE से फायर कर दिया क्योंकि ओवेंस ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामनेट के सेमीफाइनल में रेफ़री बन कर फैसला शेन के हक में नहीं किया था। उसके बाद ओवेंस ने शेन को एक लैडर मैच के लिए चैलेंज किया। इन दोनों के बीच यह तय हुआ कि अगर ओवेंस हार गए तो वह WWE छोड़कर चले जायेंगे और अगर शेन हार गए तो उन्हें भी WWE छोड़नी पड़ेगी। ओवेंस की अच्छी किस्मत थी कि वह मैच जीत गए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने शेन को एक स्टनर दिया।"Hey, @shanemcmahon. YOU'RE... FIRED!"@FightOwensFight is VICTORIOUS on #SmackDown! pic.twitter.com/PKXW20RECN— WWE (@WWE) October 5, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं