WWE ने सिर्फ दो मैच लड़ने वाले रेसलर को रोस्टर से हटाया, चौंकाने वाले कारण का हुआ खुलासा 

WWE Raw, Kiana James,
कियाना जेम्स की अगले साल ही WWE में वापसी देखने को मिल पाएगी (Photo: WWE.com)

Kiana James Removed From Active Roster: एक WWE सुपरस्टार को एक्टिव रोस्टर से हटा दिया गया था। अब इसके पीछे के बड़े कारण का खुलासा हो चुका है। बता दें, इस साल WWE ड्राफ्ट में रेड ब्रांड द्वारा सेलेक्ट किए जाने के बाद इस स्टार को Raw में केवल दो मैचों में कम्पीट करने का मौका मिला था। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि कियाना जेम्स (Kiana James) हैं। अब इसके पीछे के चौंकाने वाले कारण का खुलासा हो चुका है।

कियाना ने 3 जून को Raw में अपने मेन रोस्टर डेब्यू मैच में नटालिया (Natalya) को हराया था। जेम्स ने 17 जून को विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में भी कम्पीट किया था। इस मुकाबले को डैमेज कंट्रोल मेंबर इयो स्काई ने जीता था। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 27 वर्षीय रेसलर को कंपनी के एक्टिव रोस्टर से हटा दिया गया है। अब PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कियाना जेम्स को गंभीर लेग इंजरी होने की वजह से रोस्टर से हटाया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कियाना इस इंजरी की वजह से 6 महीने तक एक्शन से दूर रहने वाली हैं।

पूर्व WWE राइटर को कियाना जेम्स की नटालिया के खिलाफ जीत पसंद नहीं आई थी

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो को कियाना जेम्स की नटालिया के खिलाफ जीत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। उनका मानना है कि कंपनी ने नटालिया को इस मैच में हार के लिए बुक करके बड़ी गलती की थी। रूसो ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"समस्या यह है। अगर आप नटालिया का इस्तेमाल कियाना जेम्स को लोकप्रिय बनाने के लिए करते हैं, यह अच्छा है अगर कियाना सचमुच लोकप्रिय हो जाती हैं। हालांकि, उन्हें नटालिया को हराने की वजह से लोकप्रियता नहीं मिल रही है। मेरी बात माने, आप लोग कियाना जेम्स को आने वाले तीन हफ्तों में नहीं देखेंगे। नटालिया ने कियाना को बेहतरीन दिखाने की कोशिश की लेकिन आप उन्हें आने वाले तीन हफ्तों में नहीं देखेंगे।"

बता दें, नटालिया की इस हफ्ते Raw के जरिए वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने रेड ब्रांड में लायरा वैल्किरिया और ज़ेलिना वेगा के मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी की थी। यही नहीं, नटालिया ने ज़ोई स्टार्क, सोन्या डेविल और शेना बैज़लर को सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में हराने में अहम भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now