6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने WWE दिग्गज ने  अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

अंडरटेकर का सर्वाइवर सीरीज में फाइनल फेयरवेल होने वाला है। पूरी दुनिया इसके लिए काफी उत्साहित है। कई सुपरस्टार्स अंडरटेकर को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं। WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन ने भी अंडरटेकर के करियर को लेकर अपनी बात रखी।

Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?

अंडरटेकर को लेकर बड़ी बात

Dayton 24/7 न्यूज को हाल ही में किंग कॉर्बिन ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां उन्होंने अंडरटेकर को लेकर अपनी बात रखी। टीम स्मैकडाउन की तरफ से इस बार किंग कॉर्बिन भी रहेंगे। तीस साल पहले अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में ही डेब्यू किया था और अब उनका फाइनल फेयरवेल भी यहां पर होगा। किंग कॉर्बिन ने अंडरटेकर को लेकर कहा,

अंडरटेकर एक ऐसे शख्स हैं जो अभी तक इस चीज में इनवॉल्व हैं और अभी तक सच्चाई के साथ खड़े हैं। ये चीज बहुत ही मुश्किल है। और ये ही चीज मैंने उनसे सीखी है।

किंग कॉर्बिन भी काफी चीजों से यहां गुजरे हैं। पहली उन्होंने WWE में अपनी करियर की शुरूआत बैरन कॉर्बिन के रूप में की थी। किंग के रूप में उन्होंने फिर प्रमोट किया। किंग कॉर्बिन के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। हील के रूप में उन्होंने शानदार काम किया था। रोमन रेंस के साथ उनकी फ्यूड काफी शानदार रही थी। सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा भी वो इस बार हैं। सर्वाइवर सीरीज का मैच कार्ड इस बार शानदार है।

Survivor Series 2020 का मैच कार्ड इस प्रकार है:

1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन, ओटिस और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच

6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच

7- Raw और SmackDown ब्रांड के बीच बैटल ऱॉयल (किक-ऑफ शो)

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications