सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। WWE ने साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और कई जबरदस्त मैचों को बुक किया है। Survivor Series साल का इकलौता ऐसा पीपीवी है जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स आमने-सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की
इस साल भी पीपीवी के लिए 6 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इसमें 4 मुकाबले चैंपियन vs चैंपियन होंगे और दो Raw और SmackDown की मेंस और विमेंस टीम के बीच ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच होंगे।
इस साल के Survivor Series के मैचकार्ड के ऊपर नजर डालें, तो आधे दर्जन से ज्यादा देशों के सुपरस्टार्स इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। इस साल Survivor Series में फिलहाल अमेरिका से सबसे ज्यादा 20, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से 2-2, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, अफ्रीका और जापान से एक-एक सुपरस्टार हिस्सा लेने वाले हैं।
यह भी पढें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के WWE में सबसे यादगार पल को बुरी तरीके से खराब किया
आइए नजर डालते हैं किस देश कौन सा सुपरस्टार इस साल Survivor Series में हिस्सा लेगा:
अमेरिका - रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिडल, जे उसो, किंग कॉर्बिन, सैथ रॉलिंस, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस, द अंडरटेकर, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, रूबी रायट, बॉबी लैश्ले, जेवियर वुड्स, मोंटेज फोर्ड, एंजेलो डॉकिंस और साशा बैंक्स।
आयरलैंड - शेमस
कनाडा - केविन ओवेंस, सैमी जेन
ऑस्ट्रेलिया - नाया जैक्स, पेयटन रॉयस,
घाना (अफ्रीका)- कोफी किंग्सटन
जापान - असुका
स्कॉटलैंड - ड्रू मैकइंटायर
Survivor Series 2020 का मैच कार्ड इस प्रकार है:
1- टीम Raw (एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिडल) vs टीम SmackDown (सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन ) - (5 ऑन 5 एलिमिनेशन मेंस टैग टीम मैच)
2- टीम Raw (नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस, पेयटन रॉयस) vs टीम SmackDown (बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन) - (5 ऑन 5 एलिमिनेशन विमेंस टैग टीम मैच)
3- ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियन) - (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
4- असुका (Raw विमेंस चैंपियन) vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियन) - (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
5- द न्यू डे (Raw टैग टीम चैंपियन) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियन) - (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
6- बॉबी लैश्ले (WWE यूएस चैंपियन) vs सैमी जेन (WWE आईसी चैंपियन) - (चैंपियन vs चैंपियन मैच)