WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोफी किंग्सटन तीसरी बार पिता बन गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। कोफी ने कुछ तस्वीरें अपनी फैमिली के साथ पोस्ट की और शानदार कैप्शन भी दिया। पूर्व चैंपियन कोफी किंग्सटन ने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ यहां पर की। किंग्सटन ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया। कोफी ने अपनी इस प्यारी बच्ची का नाम लोटस रखा है। किंग्सटन का ये शानदार कैप्शन पढ़कर आपको भी मजा आएगा।
WWE में अभी तक कोफी किंग्सटन ने बहुत अच्छा काम किया
कोफी किंग्सटन और उनकी पत्नी कोरी कैम्पफील्ड काफी लंबे समय से साथ में है। WWE में भी कोफी किंग्सटन का करियर शानदार अभी तक रहा। काफी लंबे समय से वो WWE में काम कर रहे हैं। WWE ने पिछले कुछ सालों में उन्हें पुश भी दिया। मेहनत की बदौलत कोफी ने सफलता भी पाई। WWE में अभी तक कुल मिलाकर देखा जाए तो 22 चैंपियनशिप कोफी अपने नाम कर चुके हैं।
साल 2019 कोफी किंग्सटन के लिए शानदार रहा था। शुरूआत में कुछ अच्छे मैच लड़कर कोफी किंग्सटन फैंस के चहेते बन गए थे। WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप मैच मिला। कोफी ने डेनियल ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। कोफी का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा लेकिन इसका अंत बहुत बुरा हुआ था। ब्लू ब्रांड के फॉक्स पर हुए डेब्यू के दिन ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। लैसनर ने 10 सेकेंड में कोफी किंग्सटन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। इस हार से कोफी काफी गुस्से में नजर आए थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी कोफी हार जाएंगे।
कोफी किंग्सटन इस समय इंजरी के कारण भी बाहर चल रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस और द उसोज ने उनके ऊपर खतरनाक अटैक किया था। शायद कोफी की ये इंजरी स्टोरीलाइन का हिस्सा भी हो सकती है। कोफी की वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। जल्द ही वो ब्लू ब्रांड में वापसी कर अपना बदला लेंगे।