Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। हालांकि इस फ्यूड में यूट्यूब स्टार को बेबीफेस के रूप में दिखाया गया है, लेकिन क्राउड से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।जब रोमन और पॉल का कन्फ्रंटेशन हुआ, तब फैंस ने ट्राइबल चीफ को चीयर किया था। अब प्रो रेसलिंग दिग्गज, कॉनन ने अपने पॉडकास्ट Keepin' it 100 में कहा है कि WWE द्वारा इस स्टोरीलाइन को प्रस्तुत करने का तरीका फैंस की मांग से मेल नहीं खा रहा। WCW लिजेंड की नजरों में लोग, पॉल को रोमन के अच्छे चैलेंजर के रूप में नहीं देख रहे हैं, वहीं द ब्लडलाइन उन्हें माइक स्किल्स में भी मात दे रही है।उन्होंने कहा:"जब लोगन पॉल को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाने की घोषणा हुई तब मैंने सोचा, 'ये फैसला ठीक है क्योंकि पॉल काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें देखने के लिए काफी क्राउड आएगा,' लेकिन ये एंगल पूरी तरह फ्लॉप रहा है। पॉल को जबरदस्त तरीके से बू किया जा रहा है और शायद मेरी तरह लोग भी उन्हें रेंस के अच्छे चैलेंजर के रूप में नहीं देख रहे और वो माइक स्किल्स में भी कमजोर पड़ रहे हैं।"कॉनन ने आगे कहा:"उनका सामना पॉल हेमन, सैमी ज़ेन और रोमन रेंस से हो रहा है, जिनके कारण लोगन पॉल कमजोर पड़ रहे हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। उनके साथ जिम कॉर्नेट या डिस्को इन्फर्नो जैसी साथी की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि फैंस इस स्टोरीलाइन को इंजॉय कर रहे हैं।"पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने लोगन पॉल vs रोमन रेंस फ्यूड की तारीफ कीहालांकि कॉनन ने रोमन रेंस vs लोगन पॉल स्टोरीलाइन पर आपत्ति जताई है, लेकिन पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल इसके बड़े फैन हैं। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस स्टोरीलाइन की तारीफ करते हुए कहा:"मैं कहीं इस स्टोरीलाइन के बारे में बेकार बातें पढ़ रहा था, जिनमें लिखा था, 'मुझे ये स्टोरीलाइन पसंद नहीं और लोगन पॉल को चैंपियनशिप मैच नहीं मिलना चाहिए।' मैं देखना चाहता हूं कि कंपनी इस फ्यूड को कैसे बुक करती है क्योंकि मैं मानता हूं कि काफी समय बाद मुझे कोई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। जब लोगन आए तो मैंने कहा, 'ये कुछ अलग हो रहा है और इसने मुझे आकर्षित किया है।'"Roman Reigns@WWERomanReignsYou’re in the deep end now my son. @LoganPaul #SmackDown327072439You’re in the deep end now my son. @LoganPaul #SmackDown https://t.co/UhxYfubbezWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।