"मुझे शत-प्रतिशत नहीं पता"- रेसलिंग दिग्गज ने WWE में Roman Reigns के अगले तीन बड़े विरोधियों का लगाया अनुमान

..
रोमन रेंस (बाएं) और द रॉक (दायें)
रोमन रेंस (बाएं) और द रॉक (दायें)

Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले कुछ सालों से लगातार कंपनी में अपना दबदबा बनाकर रखा है। रेंस लंबे समय से शानदार काम कर रहे हैं और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 770 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। ट्राइबल चीफ मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने हाल ही में रोमन रेंस के बारे में बात की है।

पिछले दो सालों में रोमन रेंस ने जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर जैसे कई टॉप स्टार्स के खिलाफ अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की है। हेड ऑफ द टेबल अगले महीने सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Keepin' It 100 के साथ बात करते हुए कोनन ने रोमन रेंस के भविष्य के संभावित विरोधियों के बारे अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर जैसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो ट्राइबल चीफ को चुनौती दे सकते हैं। कोनन ने आगे बताया कि तीन WWE सुपरस्टार्स निश्चित तौर पर जल्द ही रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। उन्होंने कहा,

"देखिए! मुझे शत-प्रतिशत नहीं पता कि वो कौन सुपरस्टार्स हैं, जो रोमन को लगातार चुनौती दे सकते हैं। कुछ चीज़ें मैं आपको बहुत ही विश्वास के साथ बता सकता हूं। क्रॉस सबसे पहले रोमन को चैलेंज कर सकते हैं और द रॉक WrestleMania में रेंस के खिलाफ दिख सकते हैं। अगर रैंडी ऑर्टन वापसी करते हैं तो Royal Rumble में वो ट्राइबल चीफ के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।"
youtube-cover

रेसलिंग दिग्गज ने रैंडी ऑर्टन के WWE करियर पर जताई चिंता

रैंडी ऑर्टन लंबे समय से चोटिल होने के कारण WWE से बाहर हैं। वो आखिरी बार 20 मई को हुए SmackDown में अपने पार्टनर मैट रिडल के साथ इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। दरअसल, उस मैच में द उसोज और RK-Bro के बीच टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच हुआ था, जहां रोमन रेंस की मदद से द उसोज अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। इस मैच में पूर्व WWE चैंपियन रैंडी चोटिल हो गए थे।

Keepin' It 100 के साथ बात करते हुए कोनन ने रैंडी की चोट पर चिंता जताई और कहा कि उन्हें आजतक ऐसी चोट नहीं लगी है। यह संभव है कि वो कभी वापसी ही ना कर पाएं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।