"WWE में ब्रॉक लैसनर सबसे अच्छे टेक्निकल रेसलर्स हैं इसलिए इस बिजनेस में उन्होंने अपनी शानदार छाप छोड़ी" 

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) WWE के बड़े रेसलर हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ कई दिग्गजों ने यादगार फाइट्स लड़ी हैं। कर्ट एंगल(Kurt Angle) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में द कर्ट एंगल शो में उन्होंने ब्रॉक लैसनर की बहुत तारीफ की। कर्ट एंगल ने रेसलमेनिया(WrestleMania) 19 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच को लेकर कई बातें यहां पर शेयर की।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 के रिंग में तहलका मचाने के लिए 2 दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का किया ऐलान

ब्रॉक लैसनर को लेकर WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने कही बहुत बड़ी बात

कर्ट एंगल का ब्रॉक लैसनर के साथ WrestleMania 19 में खास मैच हुआ था। कर्ट एंगल के करियर का ये सबसे बेस्ट मैच था। कर्ट एंगल ने इस मैच के बारे में कई डीटेल इस बार सभी को बताई। कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में इन चीजों के बारे में खुलासा किया।

ये भी पढ़ें: ऐज की WWE Raw में की गई वापसी और बड़े ऐलान के बाद उनकी पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान

कर्ट एंगल ने कहा,

मुझे रंबल से पहले था कि WrestleMania में मेरा मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाला है। बिग शो के खिलाफ मुझे जीत मिली थी। ब्रॉक भी दिसंबर के महीने में मैच में शामिल थेे। मुझे पता चल गया था कि ब्रॉक लैसनर और मेरे बीच विंस मैकमैहन प्रोग्राम चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर को उस समय ज्यादा समय नहीं हुआ था। वो एकदम नए थे। लेकिन उन्होंने जबरदस्त काम किया। उन्होंने इस बिजनेस में अपनी शानदार छाप छोड़ी। शानदार काम उन्होंने कर दिखाया। एक मॉन्स्टर की तरह वो लग रहे थे। एक प्रोफेशनल रेसलर को जिन चीजों की जरूरत थी वो सब ब्रॉक लैसनर के पास थे।इस बिजनेस में ब्रॉक लैसनर सबसे बेस्ट टेक्निकल वर्कर हैं। उनके पास जो टैलेंट हैं वो हमेशा दिखाते आए है।

कर्ट एंगल ने WWE से रिटायमेंट ले लिया है। WWE दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर उनका नाम आता है। वहीं ब्रॉक लैसनर अभी WWE टीवी से बाहर चल रहे हैंं। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE दिग्गजों के साथ लैसनर ने कई अच्छे पल फैंस को दिए है। कर्ट एंगल इससे पहले भी कई बार ब्रॉक लैसनर की तारीफ कर चुके हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच इतिहास में सबसे शानदार माना जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links