"ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ मैच इस साल का सबसे शानदार मैच था"

हाल ही में फेसबुक सवाल और जवाब के सेशन में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से साल के सबसे शानदार मैच के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में एंगल ने नवंबर में हुए सर्वाइवर सीरीज में हुए एक मैच को साल का सबसे शानदार मैच बताया। कर्ट एंगल के हिसाब से उनके लिए साल का सबसे शानदार मैच इस साल सर्वाइवर सीरीज में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स vs यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ चैंपियन vs चैंपियन मैच था। एंगल के मुताबिक बीस्ट और फिनोमिनल से ज्यादा शानदार मैच उन्होंने नहीं देखा है। इस साल कंपनी में वापसी करने के बाद से ही एंगल काफी बिजी चल रहे हैं। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना द्वारा WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उसके कुछ ही दिन बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया गया। इस बीच स्टोरीलाइन के लिए उन्होंने इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उन्हीं के बेटे हैं। हालांकि यह कहानी सिर्फ टीवी के लिए ही है और असल जिंदगी का इससे कोई लेना देना नहीं है। इसे भी पढ़ें: कर्ट एंगल ने शील्ड के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया पूर्व चैंपियन WWE में वापसी के बा टैग टीम मैच में हिस्सा ले चुके हैं। उनका पहला मैच टीएलसी पीपीवी में हुआ, उसके बाद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ की कप्तानी भी की द से दो बार मल्टी मैनथी। WWE के साथ दोबारा जुड़ने के बाद से ही उनकी हैल्थ को लेकर यह दुविधा है कि क्या वो सिंगल्स मैच में सर्वाइव कर सकते हैं या नहीं? हालांकि फिर भी इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल रैसलमेनिया में एंगल और ट्रिपल एच का मैच देखने को मिल सकता है। कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे और देखना दिलचस्प होगा कि WWE रैसलमेनिया 34 के लिए हंटर और एंगल के बीच मैच को किस तरह बुक करती है।