हाल ही में हुए फेसबुक लाइव सवाल और जवाब से सेशन में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से शील्ड के फ्यूचर और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए उनके फेवरेट सुपरस्टार के बारे में पूछा गया। इस साल हुए टीएलसी पीपीवी के दौरान कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की गैर मौजूदगी में रिंग में वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के साथ टीम बनाई थी। इसके अलावा पिछले हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने सबसे पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान किया था। फेसबुक लाइव के दौरान एंगल से कई सवाल पूछे गए, जिसमें शील्ड का फ्यूचर को लेकर सवाल अहम था। एंगल ने कहा था कि पहले रेंस का बीमार होना, उसके बाद अब एंब्रोज का चोटिल होना काफी दुखद है। हालांकि रॉ के जनरल मैनेजर के मुताबिक शील्ड एक बार फिर साथ आएगी और फैंस को द हाउंड्स का रीयूनियन देखने को मिलेगा। इसके अलावा विमेंस रंबल मैच में उनके हिसाब से नाया जैक्स ही जीतेंगी। इसे भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ मैच इस साल का सबसे शानदार मैच था कर्ट एंगल ने पहले टीएलसी पीपीवी में रॉलिंस और एंब्रोज के साथ टीम बनाकर द मिज, द बार, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को हराया था, उसके बाद उनकी कप्तानी में सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ में टीम स्मैकडाउन को हराया था। आपको बता दें कि जिस तरह से ट्रिपल एच ने 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में एंगल के ऊपर हमला किया था, उसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि अगले साल रैसलमेनिया 34 में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि बात शील्ड की करें, तो जब इन तीनों का रीयूनियन देखने को मिला था तो फैंस को काफी खुशी हुई थी। लेकिन सबकी खुशी कम समय तक ही रही थी और एक साथ आने के बाद इन तीनों ने एक साथ मेन रोस्टर में सिर्फ एक ही मैच लड़ा है। सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे को शील्ड ने मात दी थी।