Braun Strowman and Kurt Angle: WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि WWE का ब्रॉन को पिछले साल रिलीज करना एक बड़ी गलती थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2013 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो लगातार 8 साल तक कंपनी के साथ रहे और उन्होंने यहां पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप समेत कई अन्य टाइटल्स पर कब्जा किया। हालांकि, जून 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स का रिटर्न कराया। The Kurt Angle Show के हालिया एपिसोड में कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, "ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी कीमती सुपरस्टार हैं। उन्हें कभी WWE नहीं छोड़ना चाहिए था। यह चीज़ कभी नहीं होनी चाहिए थी। उन्हें पता है कि किस तरह रेसलिंग और किस तरह बात करनी है। वो बहुत अच्छे दिखते हैं और वो 350 पाउंड के मॉन्स्टर हैं। आप उनके जैसे व्यक्ति को जाने नहीं दे सकते। मुझे नहीं पता कि यह कैसे और क्यों हुआ। शायद यह पैसों के कारण हुआ है लेकिन मुझे नहीं पता। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन सही जगह वापस आ गए हैं। उन्हें WWE में रहने की जरूरत है। वो इस जगह पर रहना डिजर्व करते हैं।"WWE दिग्गज कर्ट एंगल का ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अच्छा रिश्ता हैकर्ट एंगल ने 2017 में WWE में वापसी की थी। वो Raw के जनरल मैनेजर थे और ऐसे में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ काम करने का मौका मिला। The Kurt Angle Show के हालिया एपिसोड में दिग्गज रेसलर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने बताया कि स्ट्रोमैन के साथ काम करना बहुत ही शानदार अनुभव था। उन्होंने कहा, "हाँ, मुझे ब्रॉन स्ट्रोमैन के आसपास रहना बहुत पसंद है। वो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और आपको बता दूँ कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है। उनके आसपास रहना बहुत मजेदार था। मैं उन्हें काफी पसंद करता था।"Wrestling Jebus@WrestlingJebusGet you someone who looks at you the same way Kurt Angle looks at Braun Strowman.#RAW394WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।