WWE SmackDown में जीत के बाद चैंपियन का चौंकाने वाला ऐलान, रखा ओपन चैलेंज

Ujjaval
WWE के मौजूदा चैंपियन का बड़ा चैलेंज (Photo: WWE.com)
WWE के मौजूदा चैंपियन का बड़ा चैलेंज (Photo: WWE.com)

LA Knight Reveals Open Challenge for US Title Next Week: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। इसके लिए कई बड़ी चीज़ों का ऐलान देखने को मिल गया है। यह शो जर्मनी में होने वाला है और उम्मीद है कि यहां बवाल मचेगा। अब एलए नाइट (LA Knight) ने भी अपने टाइटल को इवेंट में दांव पर लगाने की घोषणा कर दी है।

एलए नाइट ने SmackDown में सफल चैंपियनशिप डिफेंस के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इसी बीच मेगास्टार ने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए बताया कि अगले हफ्ते जर्मनी में होने वाले खास SmackDown के शो में वो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज में डिफेंड करने वाले हैं। ओपन चैलेंज का अर्थ है कि कोई भी स्टार उन्हें आकर टाइटल के लिए चुनौती दे सकता है।

Bash in Berlin का आयोजन जर्मनी में होने वाला है और उसके ठीक पहले ब्लू ब्रांड का शो भी वहीं होगा। इसी वजह से WWE ने इसे भी खास बनाने का फैसला किया है। सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल ही नहीं बल्कि WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी यहां मैच देखने को मिलेगा। नाया जैक्स अपने टाइटल को मीचीन के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। उनके बीच साधारण मैच नहीं होगा। दोनों ही स्ट्रीट फाइट मैच में आमने-सामने होंगी।

WWE SmackDown में एलए नाइट को मिली बहुत बड़ी जीत

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। नाइट का SummerSlam 2024 में चैंपियन बनने के बाद यह पहला टाइटल डिफेंस था। मैच के पहले ही LDF द्वारा नाइट पर हमला हो गया। बाद में इस फैक्शन को बैकस्टेज भेजा गया। सैंटोस इस्कोबार ने मेगास्टार के थके होने का फायदा उठाया और काफी डॉमिनेट भी किया। हालांकि, एलए नाइट ने किसी तरह से हार नहीं मानी।

अंत में उन्होंने मोमेंटम हासिल करते हुए सैंटोस को टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप दिया और फिर अपना फिनिशर BFT लगाकर पिन करते हुए बड़ी जीत नाम की। इसी के साथ नाइट यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। नाइट का टाइटल रन फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और अब अगले हफ्ते यह देखना रोचक रहेगा कि कौन इस चैलेंज का जवाब देता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications