WWE SmackDown में मेगास्टार ने बिखेरा जलवा, फेमस रेसलर को चित करके जीता चैंपियनशिप मैच

Ujjaval
WWE SmackDown में एलए नाइट को बड़ी जीत मिली (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में एलए नाइट को बड़ी जीत मिली (Photo: WWE.com)

LA Knight Retains US Title Against Andrade: WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत काफी जबरदस्त अंदाज में हुई। एलए नाइट (LA Knight) ने अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाया और उन्हें विरोधी द्वारा कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। यह स्टार और कोई नहीं बल्कि एंड्राडे (Andrade) थे, जिन्हें पिछले हफ्ते नाइट ने यूएस टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बताया था। इस मैच में दोनों स्टार्स ने जलवा बिखेरा।

SmackDown के हालिया एपिसोड को एलए नाइट और एंड्राडे के मैच ने खास बनाया। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। एंड्राडे ने हमेशा की तरह साबित किया कि क्यों वो इन-रिंग स्किल्स के मामले में WWE के कुछ टॉप स्टार्स में से एक हैं। नाइट का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन एंड्राडे को रेसलिंग स्किल्स के हिसाब से मैच द्वारा बेहतर मोमेंटम मिला।

अंत में एलए नाइट अपना सुपरप्लेक्स लगाने में सफल नहीं हुए और उनसे थोड़ी गलती हो गई। हालांकि, उन्हें मैच में कोई नुकसान नहीं हुआ। एंड्राडे ने नाइट को टॉप रोप से धक्का दिया और फिर अपना मूव लगाने गए। मेगास्टार हट गए और उन्होंने तुरंत ही एंड्राडे पर अपना फिनिशर BFT लगाकर उन्हें चित किया। इसी के साथ नाइट ने उन्हें पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद एंड्राडे और नाइट ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

WWE SmackDown में जारी रहेगी एंड्राडे की रोचक स्टोरीलाइन

एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। अभी तक उनके बीच 5 मैच हो चुके हैं। इसमें से 3 एंड्राडे ने जीते और 2 में कार्मेलो का पलड़ा भारी रहा। पिछले हफ्ते एंड्राडे ने जीत दर्ज करके बढ़त पाई थी और इसी वजह से उन्हें नाइट ने मैच ऑफर किया था। एंड्राडे ने यूएस चैंपियन बनने का मौका गंवा दिया और इसी वजह से कार्मेलो हेज ने उनका मजाक बनाया।

हेज ने एंड्राडे को बैकस्टेज रोका और हार पर बात की। पूर्व AEW स्टार का गुस्सा फूटा और उन्होंने कार्मेलो पर हमला किया। दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ, जिसे रेफरी से रोका। अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि अगले हफ्ते एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच स्टोरीलाइन का छठा मैच देखने को मिलने वाला है। WWE का इस बेहतरीन दुश्मनी को जारी रखना अच्छी चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now