Gunther: WWE में इस समय SmackDown स्टार एलए नाइट (LA Knight) बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) का मानना है कि नाइट मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के ऐतिहासिक टाइटल रन को समाप्त कर सकते हैं।
रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने साल 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। थोड़े ही दिन बाद उन्होंने रिकोशे को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने शेमस, ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस सहित कई टॉप स्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को सफलता पूर्वक रिटेन किया है। हाल ही में गुंथर कंपनी के इतिहास के सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज द हॉन्की टॉक मैन के 454 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
गुंथर ने हाल ही में आईसी चैंपियन के रूप में 490 दिनों के आंकड़े को पार किया है। Keepin' It 100 में बात करते हुए कोनन ने गुंथर के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के खत्म होने के बारे में बात की है। शो के को-होस्ट डिस्को इंफर्नो ने जहां गुंथर को हराने के लिए ड्रू मैकइंटायर का चुनाव किया वहीं, कोनन का मानना था कि एलए नाइट यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे ड्रू पसंद हैं। मैं अभी उनके बारे में सोच ही नहीं रहा था लेकिन वो भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। एलए नाइट अगर गुंथर को हराते हैं, तब यह उन्हें आगे मजबूती से बढ़ाने का अच्छा तरीका हो सकता है।"
WWE में Roman Reigns के साथ शुरू हो गई है LA Knight की दुश्मनी
पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और एलए नाइट (LA Knight) की दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिली थी। पहली बार दोनों मेगास्टार्स एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे। शो के मेन इवेंट में 40 साल के एलए नाइट और ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ का आमना-सामना हुआ था। मैच में जीत दर्ज करने के बाद शो खत्म होने से ठीक पहले रोमन ने रिंग में आकर नाइट को स्पीयर लगाया था।
यह लगभग तय माना जा रहा है कि नाइट और रेंस का मुकाबला अगले महीने सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में होगा। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या नाइट, रोमन के चैंपियनशिप रन को खत्म कर पाते हैं या नहीं।