WWE Crown Jewel 2023 में बड़े चैंपियनशिप मैच से पहले Roman Reigns के दुश्मन ने फैंस से किया वादा, दिया बहुत बड़ा बयान

roman reigns la knight crown jewel 2023_
रोमन रेंस के दुश्मन ने फैंस से किया वादा

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 2 हफ्तों पहले WWE SmackDown में वापसी की थी, जहां उनका एलए नाइट (LA Knight) के साथ कन्फ्रंटेशन देखने को मिला था। अब रेंस के सामने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने की चुनौती होगी, लेकिन उससे पहले नाइट ने फैंस से खास वादा किया है।

Superstar Crossover को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एलए नाइट ने दावा किया कि वो चाहे Crown Jewel में चैंपियन बनें या ना, लेकिन Roman Reigns के साथ उनके मैच को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने कहा:

"मेरी मानसिकता यही है कि मुझे जो काम दिया गया है उसे परफेक्ट तरीके से करूं और लोगों को विश्वास दिलाऊं कि मैं अच्छा करने में सक्षम हूं। मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि मैं सऊदी अरब में चैंपियन बनूं या ना, लेकिन फैंस से इतना वादा जरूर करता हूं कि वो इस मुकाबले को लंबे समय तक याद रखेंगे।"

आपको बता दें कि नाइट को पिछले कुछ हफ्तों में जॉन सीना ने बहुत मजबूत दिखाने में मदद की है और द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई है।

youtube-cover

WWE के पूर्व मैनेजर के अनुसार LA Knight को Roman Reigns से हारने पर भी फायदा होगा

Smack Talk पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने Crown Jewel 2023 में एलए नाइट के खिलाफ Roman Reigns की जीत की उम्मीद जताई है। मेंटल ने इसके अलावा ये भी दावा किया कि मैच के परिणाम का नाइट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि रेंस के खिलाफ मैच मिलने से उनकी स्टार वैल्यू में काफी इजाफा हो जाएगा।

डच मेंटल ने कहा:

"वो Crown Jewel में रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे, लेकिन क्या कंपनी नाइट को चैंपियन बनाएगी? मैं नहीं मानता कि ऐसा होगा, लेकिन नाइट हार की स्थिति में भी जीत जाएंगे। मैच का परिणाम जो भी हो, इसका नाइट पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियन को चैलेंज कर रहे हैं। इससे ना केवल उनका कंपनी के अंदर बल्कि फैंस की नज़रों में भी कद बढ़ जाएगा। मुझे लगता है कि यहां हर तरह की परिस्थिति एलए नाइट के लिए फायदेमंद रहने वाली है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now