'सभी जय-जयकार करेंगे- WWE के मौजूदा चैंपियन का ट्रक चुराने के बाद मेगास्टार ने दी कड़ी धमकी, SummerSlam में जीत का किया दावा

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी चैंपियन को चेतावनी (Photo: WWE.com)

LA Knight Sends Warning To Logan Paul: WWE SmackDown में इस हफ्ते लोगन पॉल और एलए नाइट (LA Knight) का आमना-सामना हुआ। शो के दौरान पॉल का प्राइम हाइड्रेशन ट्रक लेकर नाइट चले गए। अब मेगास्टार ने मौजूदा चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए कड़ी चेतावनी दी है।

SummerSlam में लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। दोनों की राइवलरी अभी तक शानदार रही है। इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल का होमकमिंग सेलिब्रेशन सैगमेंट हुआ।

पॉल ने कहा कि नाइट उन्हें उनके होमटाउन में नहीं हरा सकते हैं। उन्होंने एलए को बुरी तरह हराने का दावा किया। मेगास्टार ने भी एंट्री की और नया चैंपियन बनने का दावा किया। बाद में नाइट बैकस्टेज लोगन की प्राइम हाइड्रेशन ट्रक चुराकर वहां से भाग गए और यूएस चैंपियन उन्हें पकड़ नहीं पाए।

एलए नाइट ने ट्रक के अंदर रहने के दौरान ही एक वीडियो बनाकर X पर साझा किया। उन्होंने पॉल को कड़ी चेतावनी दी है। नाइट ने कहा,

ये एक डील है, मैं यूएस टाइटल हासिल करूंगा। हम एक अच्छी सवारी करने वाले हैं। लोगन पॉल SummerSlam में तुम्हार यूएस चैंपियनशिप रन खत्म हो जाएगा। सभी नए चैंपियन की जय-जयकार करेंगे। हर कोई कहेगा एलए नाइट।

एलए नाइट और लोगन पॉल की राइवलरी को लंबा समय हो गया है। दोनों की फ्यूड को कंपनी ने अभी तक अच्छे से बिल्ड किया है। कभी लोगन भारी पड़े तो कभी नाइट। पिछले कुछ समय से नाइट कंपनी में अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें टाइटल देने की मांग भी करते हैं। कुछ बड़े मुकाबले वो फैंस को दे चुके हैं।

क्या WWE SummerSlam 2024 में होगी एलए नाइट की जीत?

SummerSlam में एलए नाइट अपना सपना पूरा कर सकते हैं। वो मेन रोस्टर में बड़ा टाइटल जीतकर अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कंपनी ने इस बार उनके ऊपर भरोसा जताना चाहिए। अगर वो चैंपियन नहीं बने तो फिर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है।

उधर लोगन पॉल को चैंपियन के रूप में 250 दिन से ऊपर हो गए हैं। इस साल उन्होंने अपने टाइटल को ज्यादा बार डिफेंड नहीं किया है। अब देखना होगा कि SummerSlam में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now