WWE: WWE SummerSlam 2023 का तीसरा मुकाबला स्लिम जिम बैटल रॉयल हुआ, जिसके लिए एलए नाइट (LA Knight), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया था। मगर 25-मैन बैटल रॉयल के शुरू होने से पहले ही MVP बाहर आए, जिन्होंने 7 फुट 3 इंच लंबे सुपरस्टार ओमोस (Omos) के बैटल रॉयल में एंट्री लेने की बात कही।ओमोस ने आते ही रिंग में बवाल मचा दिया था और एक-एक कर और शुरुआत में 3 रेसलर्स को एलिमिनेट कर अपना डॉमिनेंस दिखाया। इस बीच सैंटोस इस्कोबार ने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को रिंग से बाहर कर सबको चौंकाया। चैड गेबल भी इस मैच में बड़े आकर्षण का केंद्र बने, जिन्होंने 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_YEAHHH!!#SummerSlam #WWE pic.twitter.com/0PVdtvt2w6538YEAHHH!!#SummerSlam #WWE pic.twitter.com/0PVdtvt2w6एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस को एलिमिनेट किया। इस बीच रिंग में बचे सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर ओमोस को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। नाइट और शेमस मैच में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स रहे। अंत में द केल्टिक वॉरियर को टॉप रोप के ऊपर से सुपलेक्स लगाने के बाद 40 वर्षीय रेसलर नाइट ने इस मैच को जीता।WWE SummerSlam में हुए 25-मैन बैटल रॉयल में Omos ने दिखाया अपना डॉमिनेंसओमोस की इस मैच में वापसी बेहद चौंकाने वाली रही और वो मई में हुए WWE Backlash में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार के बाद पहला मैच लड़ने रिंग में उतरे थे। उन्होंने शुरुआती क्षणों में अपोलो क्रूज़, जेडी मैकडॉनघ और रिक बूग्स को एक-एक कर एलिमिनेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_EVERYONE eliminate Omos!#SummerSlam #WWE pic.twitter.com/EpkaPh4zfy3610EVERYONE eliminate Omos!#SummerSlam #WWE pic.twitter.com/EpkaPh4zfyइस बीच 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट ने मैट रिडल और बुच को ऊपर उठाकर रिंग से बाहर धकेलते हुए एलिमिनेट किया। एलए नाइट और उसके बाद एजे स्टाइल्स के कई प्रयासों के बाद भी ओमोस गिरे नहीं थे, इसलिए कई सुपरस्टार्स ने साथ आकर उन्हें बाहर करने की कोशिश की।उन्हें एलिमिनेट करने के लिए 9 रेसलर्स को साथ आना पड़ा था, लेकिन वो जितनी देर भी मैच में बने रहे उस दौरान बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। खैर मैच के अंत में एलए नाइट विजयी रहे, जिन्होंने अंत में शेमस को एलिमिनेट किया था। इस बड़ी जीत के बाद लगभग तय हो गया है कि वो कुछ ही महीनों में कंपनी के बहुत बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं।