WWE में 45 साल के रेसलर के 'शर्मनाक' टाइटल रन का अंत, शतक से चूके और लगा बड़ा झटका, मेगास्टार ने चैंपियन बनकर लूटी वाहवाही

WWE
SmackDown का मेन इवेंट रहा धमाकेदार (Photo: WWE.com)

LA Knight Wins WWE United States Title: WWE Elimination Chamber 2025 में फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज मिले थे। इसके बाद Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली को हराकर इयो स्काई ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब SmackDown में भी बड़ा सरप्राइज मिल गया है। आपको बता दें एलए नाइट (LA Knight) ने 45 साल के शिंस्के नाकामुरा को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। नाइट ने अपने करियर में दूसरी बार इस टाइटल को हासिल किया है। वहीं नाकामुरा के खराब रन का अंत हो गया है।

Ad
Ad

SmackDown के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा ने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड की थी। उम्मीद के मुताबिक दोनों स्टार्स ने फैंस को तगड़ा मैच दिया। नाकामुरा और नाइट ने मुकाबले में जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया। मैच में काफी बवाल भी मचा। नाकामुरा ने स्टील चेयर का प्रयोग करने की सोची लेकिन नाइट ने उन्हें रोक दिया। नाइट ने ये काम किया तो उन्हें रेफरी ने रोक दिया।

नाकामुरा एक बार फिर रिंग में चेयर लेकर आए लेकिन इस बार भी ऑफिशियल ने उन्हें इस काम के लिए मना कर दिया। नाकामुरा ने इसके बाद गलती से रेफरी पर ही मिस्ट फेंक दिया। इसका फायदा नाइट ने उठाना चाहा लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में मेगास्टार ने चेयर पर ही शिंस्के को शानदार BFT देकर पिन किया। दूसरे रेफरी ने आकर काउंट किया और नाइट को जीत मिल गई। अपनी जीत से एलए बहुत खुश नज़र आए और उन्होंने वाहवाही लूटी। एक बार फिर कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है।

Ad

WWE Survivor Series 2024 में शिंस्के नाकामुरा ने जीता था टाइटल

पिछले साल Survivor Series में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर ही यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने नाइट के 119 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। नाकामुरा का चैंपियनशिप रन कुछ खास नहीं रहा। 97 दिन वो चैंपियन रहे लेकिन उनकी बुकिंग पर कुछ खास नहीं रही। इसके लिए कंंपनी के ऊपर कई सवाल भी खड़े हुए। एक तरह से कहा जाए तो वो शतक बनाने से चूक गए और उन्हें बड़ा झटका लगा है। खैर अब देखना होगा कि नाइट आगे जाकर कैसा काम करते हैं। वैसे WWE WrestleMania 41 से पहले उनका चैंपियन बनना कहीं ना कहीं सभी के लिए अच्छी खबर है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications