कुछ समय पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक अजीब स्टोरीलाइन की शुरुआत की थी जिसके अनुसार रुसेव, पूर्व WWE 24/7 चैंपियन मारिया कनेलिस के होने वाले बच्चे से 'असली' पिता हैं। इस स्टोरीलाइन की वजह से रुसेव चर्चा का विषय जरूर बने लेकिन ये सब उनके लिए अच्छा साबित नहीं होता दिख रहा है। रॉ में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले ने वापसी की लेकिन उनके साथ रुसेव की पत्नी लाना भी थीं। ये तब हुआ जब रुसेव और सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉ के मेन इवेंट में लड़ रहे थे।
ये भी पढ़ें: AEW में जल्द ही शामिल हो सकता है पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
फैंस सोच में थे कि ये इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत है या नहीं कि तभी लैश्ले और लाना ने एक दूसरे को किस करना शुरू कर दिया। ये सैगमेंट पहले से ही काफी अजीब था लेकिन इसे और बेकार बनाने के लिए लैश्ले और लाना ने एक दूसरे को रॉ ख़त्म हो जाने तक छोड़ा ही नहीं। रुसेव इन दोनों को रिंग के बीच खड़े देख रहे थे कि फिर तभी ब्रे वायट की वापसी हो जाती है। वह आते ही सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला कर देते हैं और इसी के साथ रॉ का अंत हो जाता है।
इस रॉ को देखकर लगता है कि हमें लैश्ले और रुसेव के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी लेकिन फर्क इतना होगा कि इस बार लाना अपने पति की जगह उनके दुश्मन की साइड होंगी। ये स्टोरीलाइन पहले से ही काफी चौंकाने वाली नजर आ रही है और अब देखना होगा कि WWE ने फैंस के लिए क्या प्लान कर रखा है। इन दोनों रेसलर्स के बीच जल्द ही मुकाबला हो सकता है लेकिन इसका अंत किस तरह होगा ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 01 Oct 2019, 09:40 IST