AEW Fyter Fest नाईट 2 में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने अपनी IWGP यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट चैंपियनशिप को 44 साल के सुपरस्टार लैंस आर्चर (Lance Archer) के खिलाफ डिफेंड किया। दोनों के बीच धमाकेदार टेक्सस डेथमैच देखने को मिला। Wrestle Kingdom 14 का रीमैच यहां देखने को मिला। बुरी खबर ये है कि जॉन मोक्सली को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो चैंपियनशिप हार गए। लैंस आर्चर ने चैंपियनशिप जीतकर यहां इतिहास रच दिया। Wrestle Kingdom में आर्चर की हार हुई थी और जॉन मोक्सली नए चैंपियन बने थे।
AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली को चैंपियनशिप मैच में मिली हार
लैंस आर्चर ने इस हफ्ते जॉन मोक्सली को धराशाई कर अपना बदला ले लिया। मोक्सली ने इस चैंपियनशिप को लेकर काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए थे लेकिन अब उनका ये रन खत्म हो गया। इस बार काफी खतरनाक मैच यहां देखने को मिला था।
मैच के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। कई हथियारों का इस्तेमाल दोनों सुपरस्टार्स ने किया। कई बार 10 काउंट होते रह गया लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी। वैसे इस मैच में दोनों ने काफी अच्छा काम किया और फैंस ने जमकर तारीफ की। कई बार ऐसा लगा कि हार हो जाएगी लेकिन दोनों सुपरस्टार्स फिर से खड़े हो जा रहे थे।
मैच के अंत में लार्चर का पलड़ा भारी रहा। लार्चर ने शानदार जीत हासिल की। वैसे इस मैच में उम्मीद थी की मोक्सली अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आर्चर को अब ये चैंपियनशिप अगले हफ्ते ही डिफेंड करनी है। बुलेट क्लब मेंबर हीकूलियो के खिलाफ आर्चर का मुकाबला अगले हफ्ते होगा।
वैसे आर्चर के करियर की ये सबसे बड़ी जीत होगी क्योंकि उन्होंने जॉन मोक्सली को हराया था। मोक्सली का ये चैंपियनशिप रन शानदार रहा था और कई दिग्गजों को उन्होंने हराया था। इस बार उनका चैंपियनशिप रन खत्म हो गया। फैंस को शायद इस चीज की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैच का अंत चौंकाने वाला रहा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!