दिवंगत WWE Superstar Bray Wyatt के जन्मदिन पर उनके परिवार और करीबी दोस्त हुए भावुक, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करते हुए जाहिर किया दुख

ब्रे वायट की WWE में कमी की भरपाई करना मुश्किल है
ब्रे वायट की WWE में कमी की भरपाई करना मुश्किल है

Late WWE Superstar Bray Wyatt Birthday: दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) का हाल ही में 37वां जन्मदिन था। ब्रे के जन्मदिन पर उनका परिवार और उनके करीबी दोस्त खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए। उन्होंने वायट के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए इमोशनल पोस्ट करते हुए दुख जाहिर किया है।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन का 24 अगस्त 2023 को निधन हो गया था और इस चीज़ ने रेसलिंग जगत को झकझोर कर रख दिया था। ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट की बहन मिका रोटूंडा अभी भी उनके निधन से उबर नहीं पाई हैं। मिक ने हाल ही में अपने भाई के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा,

"मैंने कभी भी विंडहैम (ब्रे वायट) के बिना 23 मई का दिन नहीं बिताया। मैं कभी भी इतनी चिंतित नहीं थी। मैं कई रात इस बारे में सोचते हुए सो जाती हूं कि यह हो गया। भगवान ने उन्हें घर बुला लिया है। आज उनका 37वां जन्मदिन होता। यह सोचकर काफी बुरा लगता है कि मैं उन्हें कॉल नहीं कर सकती, फनी मैसेज नहीं भेज सकती या केक के साथ उनके घर नहीं जा सकती हूं।"
Ad

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस ने भी ब्रे वायट के जन्मदिन पर भावुक संदेश दिया है। ब्रॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

"हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त। मैं आपको काफी मिस करता हूं।"
Ad

एलेक्सा ब्लिस भी ब्रे को काफी मिस कर रही हैं और उन्होंने अपने पूर्व पार्टनर के जन्मदिन पर X पर लिखा,

"हम आपको मिस करते हैं विंडहैम। हैप्पी बर्थडे।"
Ad

दिवगंत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट की पूर्व मंगेतर ने उनके जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

दिवगंत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट की पूर्व मंगेतर जोजो ऑफरमैन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में ब्रे अपने बच्चों और जोजो के साथ खास पल बिताते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही वायट की पूर्व मंगेतर ने कैप्शन में लिखा,

" हैप्पी बर्थडे माई लव। हम आपको हर दिन मिस करते हैं। आपके बिना कुछ भी यहां पहले जैसा नहीं है। मैं काफी कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मैं हारी और टूटी हुई हूं। मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी विंडहैम। काश मैं आपको गले लगाकर हजारों किस दे पाती।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications