"मैं उन्हें बहुत याद करती हूं" - 36 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले WWE Superstar की बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दिल छू लेने वाला संदेश

bray wyatt mika rotunda
पूर्व WWE चैंपियन की बहन ने शेयर किया भावुक संदेश

WWE: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) इसी साल अगस्त में केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। अब वायट की बहन, मिका रोटुंडा (Mika Rotunda) ने सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें शायद फैंस ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।

Ad

वायट ने Crown Jewel 2019 में सैथ रॉलिंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। मिका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वायट को अपनी बेल्ट के साथ इंजॉय करते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए नज़र आ रहे हैं।

उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए लिखा:

"मैं वायट की इस तस्वीर को इंटरनेट पर कई सालों से देखती आ रही हूं, लेकिन इंटरनेट आपको ये नहीं बताएगा कि मैंने ब्रे वायट को क्रिसमस की शाम अपने टाइटल के साथ फोटोशूट करवाने के लिए कहा था क्योंकि मुझे लगा था कि ऐसा करना जरूरी है। मेरी फोटो एल्बम में वायट की लगभग 30 तस्वीरें हैं, जिनमें वो एक तालाब के किनारे खड़े हैं। लोगों ने हजारों बार इन तस्वीरों को इंटरनेट पर देखा होगा लेकिन उसके पीछे छुपी कहानी के बारे में कोई नहीं जानता।"

मिका ने आगे कहा:

"वायट के साथ मेरी ऐसी कई यादें हैं जिनकी तस्वीर मेरे पास नहीं हैं। मैं समय के साथ सीख रही हूं कि जब भी मौका मिलेगा मैं यादों को कैमरे में कैद करती रहूंगी। काश मेरे पास उन लम्हों की सैंकड़ों तस्वीरें होतीं, मैं जिन्हें देखकर खुश हो जाती, दुर्भाग्यवश वो मेरे पास नहीं हैं। खैर जो तस्वीर मेरे पास हैं, मैं उन्हीं लम्हों को याद कर लेती हूं। वो किसी जादुई व्यक्ति की तरह थे और मैं उन्हें बहुत याद करती हूं।"
Ad

WWE सुपरस्टार्स ने Bray Wyatt के प्रति संवेदना प्रकट करना जारी रखा है

ब्रे वायट को इस दुनिया से गए करीब 3 महीने बीत चुके हैं, लेकिन WWE सुपरस्टार्स उन्हें अलग-अलग अंदाज में याद कर रहे हैं। कंपनी में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे कोरी ग्रेव्स ने पिछले महीने वायट को ट्रिब्यूट देने के लिए टैटू बनवाया था।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

"मैं ब्रे वायट का टैटू बनवाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपके विश्वास और दोस्ती का आभार व्यक्त करता हूं।"

इसके अलावा Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने Halloween के मौके पर ब्रे वायट के प्रति सम्मान दिखाया था। इसके अलावा कई अन्य रेसलर्स ने भी वायट की याद में अपने शरीर पर टैटू बनवाए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications