Celebrities The Rock Dated: द रॉक (The Rock) केवल WWE की दुनिया में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हैं। रॉक उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें हॉलीवुड एक्टर के रूप में काफी सफलता मिली है। दिग्गज को महातनम रेसलर्स में से भी एक माना जाता है। बता दें, फाइनल बॉस ने ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से असल जिंदगी में कई सेलिब्रिटीज को भी डेट किया था। यह बात ज्यादा लोगों को पता नहीं है कि द ग्रेट वन असल जिंदगी में दो बार शादी भी कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 फेमस सेलिब्रिटी का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE दिग्गज द रॉक डेट कर चुके हैं।3- WWE दिग्गज द रॉक का डैनी गार्सिया के साथ रिश्ता रह चुका हैद रॉक और डैनी गार्सिया की मुलाकात यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में हुई थी। रॉक ने डैनी को काफी समय तक डेट करने के बाद उनके साथ 1997 में शादी कर ली थी। बता दें, गार्सिया अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने फाइनल बॉस को हॉलीवुड में करियर बनाने में काफी मदद की थी। द रॉक और डैनी गार्सिया करीब एक दशक तक साथ रहे थे। इसके बाद रॉक और डैनी का साल 2008 में तलाक हो गया था। बता दें, गार्सिया ही NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैना की मां हैं।2- WWE दिग्गज द रॉक असल जिंदगी में एनाबेल अकोस्टा को डेट कर चुके हैंद रॉक हॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं और वो अपने करियर के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। यही कारण है कि रॉक का किसी एक्ट्रेस को डेट करना हैरानी की बात नहीं है। बता दें, WWE दिग्गज ने करीब एक दशक पहले क्यूबन-अमेरिकन एक्ट्रेस एनाबेल अकोस्टा को डेट किया था और ये दोनों सार्वजनिक तौर पर प्यार का इजहार करते हुए भी नज़र आए थे। हालांकि, इन दोनों स्टार्स का रिश्ता लंबा टिक नहीं पाया था। द रॉक ने 2014 में एनाबेल को डेट करना शुरू किया था और 2014 में ही इस रिश्ते का अंत हो गया था।1- WWE दिग्गज द रॉक की वाइफ बन चुकी हैं लॉरेन हैशियन View this post on Instagram Instagram Postद रॉक मौजूदा समय में लॉरेन हैशियन के साथ शादीशुदा हैं। बता दें, लॉरेन अमेरिकन सिंगर हैं और इन दोनों की मुलाकात सबसे पहले साल 2006 में हुई थी। रॉक और हैशियन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद इन दोनों स्टार्स ने आखिरकार अगस्त 2019 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। बता दें, द रॉक और लॉरेन हैशियन को दो बेटियां भी हैं। इस कपल के बेटियों के नाम जैस्मिन और टियाना जॉनसन है। द रॉक अक्सर अपनी बेटियों के साथ फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।