जॉन सीना के 16 टाइटल जीतने की बात हर रेसलिंग फैन को पता होगी, मगर एक ऐसा भी गुमनाम रेसलर है, जिसके एक ही टाइटल को 20-25 नहीं बल्कि 27 बार अपने नाम किया। दरअसल, इस दिग्गज सुपरस्टार का नाम रेवन है। रेवन ने अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) करियर में कुल 36 चैंपियनशिप जीती है जिसमें से 27 हार्डकोर चैंपियनशिप है।
वह जॉन सीना के बाद WWE में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार है। रेवन ने 1988 ने डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने WWE, WCW, ECW और TNA जैसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन में काम किया है। रेवन को उनके समय का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार माना जाता था और उनकी माइक स्किल्स भी जबरदस्त थी।
2001 की शुरुआत के साथ ही रेवन WWE की हार्डकोर चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में निरंतर रूप से शामिल रहे हैं। लगभग 2 सालों तक इस टाइटल के आसपास रहने के बाद उन्होंने अंतिम बार 17 अगस्त 2002 को इस चैंपियनशिप को जीता था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
रेवन ने बहुत कम समय से 27 बार WWE हार्डकोर चैंपियनशिप जीत ली थी और आजतक यह अपने-आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इतनी ज्यादा बार टाइटल जीतने का एक कारण यह भी था कि वह 15 बार 1 दिन से ज्यादा चैंपियन नहीं रह पाए थे। उन्होंने हार्डकोर चैंपियनशिप को सिर्फ 84 दिनों तक अपने पास रखा है।
रेवन के अलावा स्टीवन रिचर्ड्स ने 21 बार और क्रैश हॉली ने 22 बार हार्डकोर बेल्ट को जीता था। रेवन का एक चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड पिछले 17 सालों से कायम है। देखकर लग रहा है कि आर-ट्रुथ रेवन का यह बड़ा रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं