Hardy Boyz Defeated Current Champions WWE: NXT Roadblock 2025 काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में बड़े-बड़े मैच देखने को मिले। इसी बीच WWE के मौजूदा चैंपियंस को दूसरी कंपनी के दिग्गजों के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। TNA Wrestling के दिग्गज हार्डी बॉयज़ (Hardy Boyz) नज़र आए थे और उन्होंने काफी बवाल मचाया।
NXT Roadblock 2025 की शुरुआत में हार्डी बॉयज़ ने अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को WWE के फ्रैक्सिऑम के खिलाफ दांव पर लगाया। बता दें कि फ्रैक्सिऑम मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर टॉप चैंपियन हैं। हार्डी बॉयज़ ने जब मैच के लिए एंट्री की, तो उन्हें फैंस द्वारा खूब प्यार मिला और तगड़े अंदाज में चीयर किया गया। यह पल देखने लायक था। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और उन्होंने जबरदस्त तरीके से बवाल मचाया।
मैच के अंतिम पलों में चीजें पलट गईं। एक्सिऑम ने गलती से अपने ही पार्टनर नाथन फ्रेज़र पर ड्रॉपकिक लगा दी। इसी का फायदा हार्डी बॉयज़ को मिला। मैट हार्डी ने एक्सिऑम पर ट्विस्ट ऑफ फेट लगाया। इसी बीच रिंग में धराशाई फ्रेज़र पर जैफ हार्डी ने स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके फ्रैक्सिऑम को धूल चटाई और अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
WWE NXT Roadblock में TNA के एक चैंपियन को हार का भी करना पड़ा सामना
TNA के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस हार्डी बॉयज़ ही नहीं, बल्कि NXT Roadblock में एक और चैंपियन दिखाई दिए थे। TNA X-Division चैंपियन मूस ने शो में हिस्सा लिया। उनका सामना ओबा फेमी से WWE NXT चैंपियनशिप मैच में देखने को मिला था। यह आसानी से शो के सबसे ब्रूटल मैचों में से एक रहा। फेमी ने अंतिम कुछ मिनट में मूस के स्पीयर पर किकआउट करके सभी को चौंका दिया।
फेमी ने इसके बाद मूस पर अपना खतरनाक पावरबॉम्ब लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके बड़ी जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन की। TNA के टैग टीम चैंपियंस को जीत मिली लेकिन X-Division चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। देखना होगा कि इस तरह के क्रॉस ओवर मुकाबले आगे कब होते हैं। फैंस को यह कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आ रहा है।