The Rock vs John Cena Possibility Discussed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अगले साल रिटायर होने वाले हैं। उनका आखिरी रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच भी अगले साल ही आने वाला है और ऐसे में सभी उनके संभावित विरोधी को लेकर अलग-अलग तरह का अनुमान लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी बीच जॉन सीना के लिए बिल एप्टर ने चौंकाने वाला नाम सामने रखा है और एक दिग्गज उनसे सहमत नहीं हैं।
Sportskeeda के The Wrestling Time Machine शो पर बिल एप्टर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया कि WrestleMania के लिए अभी से भविष्यवाणी करना मुश्किल है। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के मैच को लेकर बात की। दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट ने बताया कि जॉन सीना खुद को ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में जोड़ सकते हैं और यहां से उनका द रॉक के खिलाफ मैच संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा,
"आपको नहीं पता कि यह चीज जिस दिशा में जाने वाली है क्योंकि यह जॉन सीना के करियर का अंत होगा। संभव है कि जॉन सीना, ब्लडलाइन के एंगल में भी शामिल हो जाएं और हमें द रॉक बनाम जॉन सीना देखने को मिले।"
WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग इसी शो के दौरान ही बिल की बात से सहमत नज़र नहीं आए। वो जॉन सीना और द रॉक को फिर से आमने-सामने नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा। यह ऐसा मैच है, जो मैं दोबारा नहीं देखना चाहता हूं। मैं किसी का भी अपमान नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं यह नहीं देखना चाहता।"
आप नीचे दी गई वीडियो में पूरी बातचीत सुन सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना और द रॉक के बीच कब-कब मैच हुआ है?
जॉन सीना और द रॉक के बीच अब तक WWE में दो वन-ऑन-वन मैच देखने को मिले हैं। पहला मुकाबला WrestleMania 28 में आया था, जहां रॉक ने बड़ी जीत प्राप्त की थी। अगले साल WrestleMania 29 में फिर से दोनों की भिड़ंत देखने को मिली। इस बार WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। सीना ने यहां जीत प्राप्त की और इसी के साथ वो नए चैंपियन बनने में सफल हो गए। देखना होगा कि उनके बीच WrestleMania में तीसरा मैच होता है, या नहीं।