WWE में पिछले 10 सालों में हुए सभी Hell in a Cell मैचों और उनके नतीजों पर नज़र, Roman Reigns का है बेमिसाल रिकॉर्ड

WWE
WWE में पिछले 10 सालों में कितने Hell in a Cell मैच हुए (Photo: WWE.com)

Hell in a Cell Matches Last Decade WWE: बैड ब्लड (Bad Blood) के लिए हाल ही में WWE ने सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच हैल इन ए सैल मैच का ऐलान किया है। WrestleMania 39 के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी में इस खतरनाक मैच का आयोजन होने वाला है। पिछले एक दशक में कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इस मुकाबले का हिस्सा बने हैं। रोमन रेंस, केविन ओवेंस, ऐज ने जहां अपना दबदबा दिखाया, तो कई स्टार्स को हार का सामना करना पड़ा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पिछले 10 सालों (2015-2024) में हुए सभी हैल इन ए सैल मैचों के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

WWE में पिछले 10 सालों में हुए सभी Hell in a Cell मैच और उनके नतीजे इस प्रकार हैं?

Hell in a Cell 2015

1- रोमन रेंस ने ब्रे वायट को खतरनाक हैल इन ए सैल मैच में हराया था।

2- ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को हैल इन ए सैल मैच में पिनफॉल के जरिए शिकस्त दी थी।

youtube-cover
Ad

3- WWE WrestleMania 32 में द अंडरटेकर और शेन मैकमैहन का Hell in a Cell मैच देखने को मिला था, जिसे अंत में डैडमैन ने जीता था।

Hell in a Cell 2016

4- रोमन रेंस ने रूसेव को हैल इन ए सैल मैच में शिकस्त देते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

5- केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को हैल इन ए सैल मैच में मात देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

6- शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल मैच में हराया था और Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।

Hell in a Cell 2017

7- SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे और द उसोज़ के बीच हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला था। यहां पर द उसोज़ ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल अपने नाम किया था।

8- शेन मैकमैहन और केविन ओवेंस के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले को केविन ओवेंस ने जीता था।

Hell in a Cell 2018

9- रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी को हैल इन ए सैल मैच में मात दी थी।

10- रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले का अंत नो कॉन्टेस्ट के जरिए हुआ था।

Hell in a Cell 2019

11- बैकी लिंच ने साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल मैच में हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

12- सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ हैल इन ए सैल मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

Hell in a Cell 2020

13- रोमन रेंस ने जे उसो को आई क्विट हैल इन ए सैल मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

14- साशा बैंक्स ने बेली को हैल इन ए सैल मैच में हराया और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता।

15- रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हैल इन ए सैल मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

16- SmackDown (18 जून 2021) में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को Hell in a Cell मैच में हराया था और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

Hell in a Cell 2021

17- बियांका ब्लेयर ने बेली को हैल इन ए सैल मैच में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

18 - बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर को हैल इन ए सैल मैच में शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

19- Raw (21 जून 2021) को बॉबी लैश्ले ने ज़ेवियर वुड्स को हैल इन ए सैल मैच में हराया था।

20 - WWE Crown Jewel 2021 में ऐज ने सैथ रॉलिंस को हैल इन ए सैल मैच में शिकस्त दी थी।

21- Hell in a Cell 2022 में कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस को हैल इन ए सैल मैच में हराया था।

22- WWE WrestleMania 39 में ऐज और 'डीमन' फिन बैलर के बीच हैल इन ए सैल मैच हुआ था, जिसे ऐज ने जीता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications