Elimination Chamber मैच के अबतक के विजेताओं पर एक नजर

रैसलमेनिया से पहले रॉ का आखिरी एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी( भारत में 26 फरवरी) से लाइव आएगा। इस साल यह पीपीवी काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस साल दो (मैंस और पहला विमेंस) चैंबर मैच देखने को मिलने वाले हैं। विमेंस चैंबर मैच में जहां एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बेली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा मैंस एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार 7 सुपरस्टार्स चैंबर के अंदर लड़ते हुए नजर आएंगे। इस साल रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, द मिज, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और इलायस में से जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा, वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। अबतक इस बात का एलान हो चुका है कि द मिज चैंबर मैच में एंट्री करने वाले पहले सुपरस्टार होंगे, तो इलायस इसमें एंट्री करने वाले आखिरी सुपरस्टार। एलिमिनेशन चैंबर मैच के इतिहास में अबतक 20 मैच देखने को मिले हैं, तो आइए नजर डालते हैं कौन सा नंबर सुपरस्टार्स के लिए एंट्री करने के लिए सबसे ज्याद लकी होता है। -पहले नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- जॉन सीना (2006), द अंडरटेकर (2008), ऐज (2011), सीएम पंक (2012) -दूसरे नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- कोई भी सुपरस्टार नहीं जीता -तीसरे नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- ट्रिपल एच (2005), जैक स्वैगर (2013) -चौथा नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- क्रिस जैरिको (2010), जॉन सीना(2011), ब्रे वायट (2017) -पांचवा नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- ट्रिपल एच (2003, 2008, 2009), बॉबी लैश्ले(2006), ऐज (2009), रायबैक (2015) -छठा नंबर पर एंट्री करते हुए जीतने वाले सुपरस्टार्स के नाम- शॉन माइकल्स (2002), जॉन सीना (2010), डेनियल ब्रायन (2012), रैंडी ऑर्टन (2014), द न्यू डे (2015) इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber और Fastlane के मेन इवेंट में कई सारे रैसलरों को शामिल करने की वजह का खुलासा इन आंकडों से एक बात तो साफ हो जाती है कि हर एक सुपरस्टार दूसरे नंबर पर एंट्री करने से बचना चाहेगा, क्योंकि चैंबर मैच के इतिहास में आजतक कोई भी सुपरस्टार इस स्थान पर एंट्री करने के बाद जीता नहीं है।