WWE रैसलमेनिया से पहले 2 पीपीवी होंगे, जोकि एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन हैं। कंपनी द्वारा दोनों ही पीपीवी के मेन इवेंट मैचों का एलान कर दिया गया है। एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट मैच में 7 रैसलर्स हिस्सा लेंगे जबकि फास्टलेन पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए 5 रैसलरों के बीच कड़ी टक्कर होगी। खबर सामने आई है कि इन 2 मेन इवेंट मैचों में 12 सुपरस्टार्स को शामिल करने की पीछे WWE की बड़ी वजह है। ट्विटर पर एक रैसलिंग न्यूज़ देने वाले यूज़र ने अपने सूत्र के जरिए जानकारी दी है कि किस वजह से WWE ने ऐसा कराने का फैसला लिया है। WWE को काफी समय से फॉलो करने वाले फैंस को लगभग इस बात की जानकारी है कि रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस के साथ होगा। वहीं WWE चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स रॉयल रम्बल विजेता शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber मैच के अबतक के विजेताओं पर एक नजर ट्विटर यूज़र Wrestle Votes ने अपने WWE सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन के मेन इवेंट मैच में ज्यादा से ज्यादा रैसलरों को इसलिए शामिल किया गया है ताकि फैंस को आखिरी समय तक आइडिया ना हो कि आखिर रैसलमेनिया में किनके बीच मैच होगा।
आपको बता दें कि 26 फरवरी को होने वाले WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के चैंबर मैच में आमतौर पर 6 रैसलर्स हिस्सा लेते हैं। लेकिन WWE ने इस बार अलग जाते हुए 7 रैसलरों को शामिल किया है। इस मैच को जीतने वाले रैसलर का सामना रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं फास्टलेन में एजे स्टाइल्स बाकी 4 रैसलरों के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।