क्राउन ज्वेल 2019 के बाद सभी की निगाहें स्मैकडाउन पर टिक गई थी। जैसा की रिपोर्ट्स में पहले ही इस बात की खबर आ गई थी कि इवेंट के 165 स्टार्स वहीं फंस गए थे। इसे में इस बार शो की जिम्मेदारी ट्रिपल एच ने ली। शो में NXT के कई बड़े स्टार्स नजर आए। तो आइये जानते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से NXT स्टार्स ने हिस्सा लिया। THE #WWENXT WOMEN'S CHAMPION @QoSBaszler IS HERE AND SHE IS TAKING EVERYBODY OUT!!!!#SmackDown pic.twitter.com/IsISDyZHdT— WWE (@WWE) November 2, 2019स्मैकडाउन शो की शुरुआत में बेली और निकी क्रॉस के स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को लेकर मैच हुआ था। इस मैच बाद NXT विमेंस चैंपियन शायना बैजलर ने उन पर हमला कर दिया। उनके इस हमले के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज की शुरुआत हो गई है। वहीं रिया रिप्ली-टीगन नॉक्स की जोड़ी ने मैंडी रोज- सोन्या डेविल को बेहद आसानी से हराया। .@RealKeithLee and @SuperKingofBros weren't going to let @SamiZayn get away that easily... #SmackDown pic.twitter.com/FGWFIAHhHD— WWE (@WWE) November 2, 2019उनके शो में आने के बाद NXT के सुपरस्टार्स कीथ ली और मैट रिडल भी शो में नजर आए और उन्होंने सैमी जेन पर हमला कर दिया। उनके इस हमले से साफ हो गया है कि इस बार सर्वाइवर सीरीज NXT भी पीछे नहीं रहने वाला है।Statement MADE. @NXTCiampa just pinned @mikethemiz on #SmackDown!#WeAreNXT pic.twitter.com/gdj6mS1ZR5— WWE NXT (@WWENXT) November 2, 2019इस सैंगमेंट के बाद शो में द मिज़ टीवी पर पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने मिज़ को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की। You heard it here first... @TripleH warns #Raw and #SmackDown because #WWENXT is coming for a BATTLE at #SurvivorSeries. pic.twitter.com/ZXDJNpbqOE— WWE (@WWE) November 2, 2019स्मैकडाउन के मेन इवेंट में NXT चैंपियन एडम कोल का सामना डेनियल ब्रायन से हुआ था। इस मैच में कोल ने जीत हासिल की थी। ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कियाPANAMA SUNRISE. LAST SHOT. @AdamColePro is STILL #NXTChampion!#SmackDown pic.twitter.com/PPig73UKMR— WWE (@WWE) November 2, 2019उनकी इस जीत के बाद NXT के स्टार्स ट्रिपल एच के साथ रिंग में आए और शो ऑफ एयर हो गया था। इस दौरान ट्रिपल एच के साथ पूरा रोस्टर था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं