Current Champion Womens Division Single: WWE का विमेंस डिवीजन इस समय जबरदस्त है। पिछले कुछ सालों में कई स्टार्स ने WWE में कदम रखा और इससे रोस्टर बेहतर हुआ है। इस समय रॉ (Raw), स्मैकडाउन (SmackDown) और NXT में काफी टैलेंटेड रेसलर्स हैं। इसी बीच WWE में विमेंस स्टार्स के लिए काफी अलग-अलग चैंपियनशिप हैं। कुछ विमेंस स्टार्स हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इसी बीच कुछ चैंपियन अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं और सिंगल हैं। इस आर्टिकल में हम WWE की 5 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जो इस समय सिंगल हैं और यह जानकर उनके कुछ चाहने वालों का दिल नहीं टूटेगा।5- WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन स्टैफनी वकेर इस समय सिंगल हैं View this post on Instagram Instagram Postस्टैफनी वकेर ने जुलाई 2024 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके बाद से उन्होंने प्रभावित किया है। Vengeance Day 2025 में वकेर ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा किया और अभी उनके टाइटल रन की सिर्फ शुरुआत ही देखने को मिली है। स्टैफनी के निजी जीवन की बात करें, तो इस समय वो सिंगल हैं और सिर्फ अपने रेसलिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। स्टैफनी के चाहने वालों को यह जानकर अच्छा लगा होगा।4- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल रॉड्रिगेज़ अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं View this post on Instagram Instagram Postराकेल रॉड्रिगेज़ ने NXT में जबरदस्त काम किया और अभी वो मेन रोस्टर पर बवाल मचा रही हैं। 24 फरवरी 2025 को Raw में राकेल ने अपनी दोस्त लिव मॉर्गन के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रॉड्रिगेज़ के पिछले रिलेशनशिप के बारे में शायद फैंस को पता होगा। वो पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को डेट कर रही थीं लेकिन दोनों अलग हो चुके हैं। इसके बाद से राकेल सिंगल हैं और सोशल मीडिया पर निजी जीवन से जुड़ी उतनी जानकारी पोस्ट नहीं करती हैं।3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन अभी सिंगल हैं View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन कुछ सुपरस्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। लिव अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि उन्होंने काफी साल पहले एंज़ो अमोरे को डेट किया था लेकिन वो अलग हो गए। बाद में टायलर बेट के साथ मॉर्गन रिलेशनशिप में थीं लेकिन यह ज्यादा समय नहीं चल पाया। मॉर्गन ने बो डैलस को भी डेट किया लेकिन दोनों अलग हो गए। मॉर्गन ने थोड़े समय पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस समय सिंगल हैं और सिर्फ अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ वो सिर्फ ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप में हैं।2- WWE NXT विमेंस चैंपियन जूलिया इस समय सिंगल हैं View this post on Instagram Instagram Postजूलिया ने WWE में 2024 में कदम रखा था और वो काफी जल्दी लोकप्रिय हो गईं। जूलिया मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन हैं और फैंस द्वारा उन्हें शानदार सपोर्ट मिलता है। जूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया था कि वो इस समय सिंगल हैं और बॉयफ्रेंड की तलाश में हैं। जूलिया हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स आई हैं और आने वाले समय में वो किसी को डेट कर सकती हैं।1- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई इस समय किसी को डेट नहीं कर रही हैं View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई ने Raw के हालिया एपिसोड में रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। स्काई अपने निजी जीवन को लेकर उतनी चीजें पोस्ट नहीं करती हैं। हालांकि, वो इस समय सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। स्काई पहले जापान के स्टार नोसावा रोंगाई के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन दोनों अलग हो गए। NJPW स्टार ईविल से इयो की सगाई होने की अफवाहें भी सामने आई थी लेकिन यह गलत साबित हुई। स्काई मौजूदा समय में WWE में शानदार काम कर रही हैं।