Fan Takes Shot At WWE Star: WWE में हील सुपरस्टार अपने कैरेक्टर को इतनी बखूबी से निभाते हैं कि कई बार फैंस उनसे काफी नफरत करने लगते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस चीज का उदाहरण देखने को मिला। बता दें, टॉप हील ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट किया था। अब एक फैन ने इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए इस सुपरस्टार पर तंज कसा है। बता दें, इस सुपरस्टार ने इस हफ्ते Raw में बाहरी दखल से मैच जीतते हुए Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी और इसी वजह से उस फैन का गुस्सा फूट पड़ा है।
लिव मॉर्गन ने इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली के दखल के कारण इयो स्काई को हराते हुए विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना ली थी। बता दें, रिया ने दखल के बाद गलती से लिव पर अटैक किया था। इस वजह से मॉर्गन को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया था। लिव मॉर्गन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उनके अलावा राकेल रॉड्रिगेज़, कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट बॉर्डेऑक्स और शॉट्ज़ी नज़र आ रही हैं। इस पोस्ट में एक वीडियो भी शामिल है जिसमें लिव, रिया की गलती की वजह से जीत हासिल करते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस चीज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा,
"आप कभी भी अपने दम पर जीत नहीं सकती हैं? यह निराशाजनक चीज है।"
आप नीचे उस फैन का कमेंट देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन 2025 Royal Rumble विजेता नहीं बन पाईं
लिव मॉर्गन ने 2025 विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। लिव ने इयो स्काई के साथ मुकाबले की शुरूआत की और मैच में 1 घंटे से ज्यादा समय तक टिकी भी रहीं। हालांकि, नाया जैक्स ने मॉर्गन को एलिमिनेट करते हुए उनके मैच जीतने के उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। अब लिव मॉर्गन की निगाहें विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने पर होगी। अगर लिव यह मुकाबला जीतती हैं तो उन्हें WrestleMania 41 में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।