Championship Match Booked: WWE ने बहुत बड़े टाइटल मुकाबले का ऐलान कर दिया है। यह चैंपियनशिप मैच Elimination Chamber से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में देखने को मिलेगा और इस मुकाबले के जरिए नए चैंपियंस मिलने की संभावना लग रही है। बता दें, इस मैच में 4 सुपरस्टार्स बवाल मचाने के लिए उतरने वाले हैं। देखा जाए तो जजमेंट डे में मौजूद लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने विमेंस डिवीजन के नाम में दम कर रखा है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में लिव-राकेल का जेड कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में नाम सामने आया था। बता दें, CCTV फुटेज के जरिए इस चीज का खुलासा किया गया। यह वीडियो देखकर जेड की दोस्त बियांका ब्लेयर और नेओमी का गुस्सा फूट पड़ा था।
इस चीज का बदला लेने के लिए बियांका-नेओमी इस हफ्ते Raw में नज़र आईं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने उस समय एरीना में एंट्री की जब राकेल रॉड्रिगेज़ का रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच जारी था। बियांका ब्लेयर-नेओमी को देखकर राकेल का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर परेज़ ने मैच जीत लिया। वहीं, बियांका-नेओमी ने लिव मॉर्गन-रॉड्रिगेज़ पर हमला करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। इस ब्रॉल के बाद अगले हफ्ते WWE Raw के लिए लिव-राकेल रॉड्रिगेज़ vs ब्लेयर-नेओमी के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है।
क्या लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज WWE Raw में अगले हफ्ते नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन पाएंगी?
जैसा कि हमने बताया कि लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज को अगले हफ्ते WWE Raw में बियांका ब्लेयर-नेओमी के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो बियांका-नेओमी इस मुकाबले में हील स्टार्स को बुरी तरह हराकर जेड कार्गिल पर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगी। हालांकि, लिव-राकेल को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और ये दोनों सुपरस्टार्स अच्छे रेसलर होने के साथ-साथ चीटिंग करने में भी माहिर हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना बनी हुई है कि लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ चीटिंग के जरिए मैच जीत सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो बियांका ब्लेयर-नेओमी के महीनों लंबे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन का अंत हो जाएगा।