Liv Morgan: WWE Extreme Rules 2022 में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के खिलाफ स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है। राउजी ने 9 सितंबर के SmackDown एपिसोड में फैटल-5-वे मैच को जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया था।
अब मॉर्गन का कहना है कि राउजी उनके जीवित रहते चैंपियन नहीं बन सकती। Cageside Seats को दिए एक हालिया इंटरव्यू में डिफेंडिंग चैंपियन ने कहा:
"ऐसा कुछ नहीं है जो मैं नहीं करूंगी और मैं बहुत गंभीरता से इस बात को कह रही हूं। मैं इस चैंपियनशिप बेल्ट को रिटेन करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। रोंडा मेरे जीवित रहते इस बेल्ट को नहीं जीत पाएंगी। मैंने पहले भी कहा कि मैं कोई मज़ाक नहीं कर रही। वो अगर मुझे हराना चाहती हैं तो उन्हें कोई चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।"
WWE में अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन उन मौजूदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनमें रेसलिंग के प्रति जुनून की कोई कमी नहीं है। उन्होंने 5 साल की छोटी सी उम्र में रेसलर बनने का सपना देखा था, यानि आज वो वाकई में अपने सपने को जी रही हैं। उनका कहना है कि वो अपनी प्रतिबद्धता को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
मॉर्गन ने कहा:
"मेरे अंदर रेसलिंग के प्रति जुनून है। आपको सफलता पाने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति पूरे दिल से मेहनत करनी होती है। मैं अपने टाइटल को रिटेन करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं और मैं नहीं जानती कि इसके अलावा किस तरीके से मैं रेसलिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित कर सकती हूं। ये बेल्ट मेरे लिए बहुत मायने रखती है और इसके लिए चाहे मेरी बॉडी को कितने ही मूव्स का प्रभाव क्यों ना झेलना पड़े। मैं इसके लिए नुकीले थम्बटैक्स पर भी गिरने को तैयार हूं।"
लिव मॉर्गन को WWE में हमेशा से अंडरडॉग कहा जाता रहा है, लेकिन इस साल उन्होंने साबित कर दिया है कि वो बड़े इवेंट्स में अच्छा करने की जिम्मेदारी को अच्छे से संभाल सकती हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो Extreme Rules में अपने टाइटल को डिफेंड कर पाती हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।