Logan Paul vs Seth Rollins: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में लोगन पॉल (Logan Paul) इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाले हैं। दरअसल, उनका मैच सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं लेकिन किसी को यह नहीं पता है कि मैच का आयोजन किस दिन होने वाला है क्योंकि WrestleMania का आयोजन दो दिनों तक होगा। लोगन पॉल ने अब अपने मैच की आधिकारिक डेट बताई है।अपने Impaulsive पॉडकास्ट पर बात करते हुए लोगन पॉल ने बताया कि वो अपने जन्मदिन पर सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। दरअसल, उनका जन्मदिन 1 अप्रैल को है और इसी दिन WrestleMania 39 की नाईट 1 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस चीज़ को लेकर बात करते हुए कहा,"यह ऑफिशियल है। सैथ रॉलिंस की मेरे साथ दुश्मनी चल रही है। 1 अप्रैल को लॉस एंजेलिस में होने वाले WrestlMania में अपने जन्मदिन पर मैं उनका सामना करूंगा। यह शानदार चीज़ है ना?"आप नीचे लोगन पॉल का पॉडकास्ट देख सकते हैं:WWE WrestleMania में Seth Rollins के खिलाफ मैच को लेकर Logan Paul ने दिया बड़ा बयानलोगन पॉल को WWE के टॉप स्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस के खिलाफ काम करने का मौका मिल रहा है। यह सही मायने में बहुत बड़ी चीज़ है। लोगन ने हाल ही में सैथ को लेकर बात की और बताया कि प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले वो रॉलिंस को जानते भी नहीं थे। हालांकि, वो सैथ के खिलाफ लड़ने को लेकर उत्साहित हैं।अपने Impaulsive के हालिया एडिशन में लोगन पॉल ने बताया कि अब वो सैथ रॉलिंस को अच्छे से जान गए हैं और वो इस बिजनेस के टॉप तीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WrestleMania 39 में द विजनरी के खिलाफ लड़ने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा,“मुझे अब पता है कि वो कौन है। मैं यह जरूर कहूंगा कि वो जो भी करते हैं, उसमें वो सर्वश्रेष्ठ हैं। वो संभावित रूप से इस बिजनेस के टॉप तीन में आते हैं। इसी कारण से WrestleMania 39 में उनका सामना करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा खुश हूँ।"Xero News@NewsXeroLogan Paul confirmed on Impaulsive, Seth Rollins vs. Logan Paul will go down on Night 1, April 1st, as it is his birthday. He says he got the confirmation.35028Logan Paul confirmed on Impaulsive, Seth Rollins vs. Logan Paul will go down on Night 1, April 1st, as it is his birthday. He says he got the confirmation.WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।