WWE WrestleMania 39 में हार के बाद फेमस यूट्यूबर ने Seth Rollins को भेजा संदेश, चेस्ट पर लगी जोरदार चोट के निशान भी दिखाए

Pankaj
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Logan Paul: WWE WrestleMania 39 Night 1 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और लोगन पॉल (Logan Paul) ने फैंस को धमाकेदार मैच दिया। शो के शानदार मैचों में से एक ये रहा। मैच के दौरान दोनों ने कुछ ऐसे मूव्स के प्रयोग किए जो बहुत ही दमदार रहे। फैंस भी ये देखकर खुश हो गए। इस मुकाबले में अंत में रॉलिंस ने जीत हासिल की। लोगन पॉल ने हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

लोगन पॉल ने चेस्ट पर लगे कुछ चोट के निशान अपने दिखाए। साथ ही साथ रॉलिंस को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा,

"सैथ रॉलिंस ने मेरी हालत खराब कर दी"
Logan Paul shows off gruesome chest scars courtesy of Seth Rollins #WrestleMania https://t.co/Sg4HU3N2TJ

WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस को लोगन पॉल ने दी कड़ी टक्कर

WrestleMania में लोगन पॉल का ये दूसरा मैच था। पिछले साल द मिज़ और पॉल ने मिस्टीरियो फैमिली को हराया था। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रॉलिंस जैसे दिग्गज को उन्होंने अच्छी टक्कर दी। पहले लगा था कि सैथ आराम से इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फैंस ने जैसी उम्मीद की थी कुछ ऐसा ही मैच भी हुआ। मैच में रिंगसाइड में भी बवाल देखने को मिला। शुरूआत में पॉल भारी पड़े लेकिन अंत में रॉलिंस ने अपना अनुभव दिखाया। सबसे खास बात थी कि रॉलिंस को फैंस ने गजब अंदाज में चीयर किया। दोनों की राइवलरी को भी कंपनी ने अच्छे अंदाज में बिल्ड किया था। इस राइवलरी में सैथ के ऊपर पॉल भारी पड़े थे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने कहा था कि वो मेनिया में पॉल से अपना बदला लेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया और पॉल को धूल चटाई।

फिलहाल के लिए ये लोगन पॉल का WWE में अंतिम मैच था। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने मेनिया में अपना अंतिम मैच बताया था। खैर अभी तक पॉल ने जैसा प्रदर्शन किया है वो जबरदस्त हैं। WWE द्वारा आगे उन्हें और भी अच्छी डील दी जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment