WWE Crown Jewel में Roman Reigns के खिलाफ मैच से पहले फेमस Superstar ने Bloodline के सदस्य को दी चेतावनी

..
WWE Crown Jewel में होगा बड़ा मुकाबला
WWE Crown Jewel में होगा बड़ा मुकाबला

Logan Paul: WWE सुपरस्टार और मशहूर यूट्यूबर लोगन पॉल (Logan Paul) ने ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच से पहले सैमी को चेतावनी भी दी है।

Ad

लोगन पॉल को WWE में लाने वाले सैमी ज़ेन ही थे। इसके बाद लोगन WrestleMania 37 में केविन ओवेंस के खिलाफ हुए मैच में सैमी ज़ेन की तरफ थे। फिलहाल दोनों अलग-अलग दिशा में हैं जहां लोगन, ट्राइबल चीफ को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे, वहीं सैमी अब हेड ऑफ द टेबल के द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हैं।

Inside the Ropes के एलेक्स मैककार्थी के साथ बात करते हुए इस यूट्यूब स्टार ने सैमी के साथ काम करने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,

"वो हमेशा ही अपने किरदार में रहते हैं। मुझे उनके साथ हमेशा ही मजा आता है। मैं उनकी इज्जत करता हूँ लेकिन दूसरे ही पल मुझे लगता है कि वो किसी सर्कस के जोकर की तरह हैं। वो WWE में आने के पहले भी जोकर ही रहे होंगे। हां! वो बहुत एंटरटेनिंग हैं, इसलिए मैं उन्हें सुनता या देखता हूँ।"

लोगन ने आगे बताया कि वो Honorary Uce का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने Crown Jewel में सैमी को दखल नहीं देने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा,

"यह बहुत अच्छा है। बिल्कुल! सैमी ही मुझे WWE में लेकर आए थे। फिलहाल वो मेरे विरोध में हैं। वो मेरी इज्जत करते हैं और मैं उनकी इज्जत करता हूँ लेकिन सैमी के लिए यही अच्छा है कि मेरे रोमन रेंस के खिलाफ मैच के दौरान वो बीच में ना आएं, वरना मुझे उनके खिलाफ भी कुछ करना होगा।"

youtube-cover
Ad

WWE Crown Jewel में मैच से पहले दिग्गज के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं लोगन पॉल

लोगन पॉल Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने छोटे WWE करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने वाले हैं। इस बार उनके प्रतिद्वंदी मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं। 27 वर्षीय यूट्यूबर हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स के साथ कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications