WWE में John Cena का अगले साल पूर्व चैंपियन से हो सकता है मैच, रिपोर्ट में खुलासा

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना के मैच को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Update On Match Between John Cena and Logan Paul: जनवरी, 2025 से WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। फैंस इस चीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई सुपरस्टार्स उनका सामना करने की इच्छा जता चुके हैं। सीना अगले साल होने वाले कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी होंगे। वो अपना अंतिम WrestleMania मैच भी लड़ेंगे। खैर अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया स्टार और पूर्व चैंपियन लोगन पॉल के साथ उनका मुकाबला हो सकता है।

लोगन पॉल का WWE में करियर अभी बहुत छोटा लेकिन शानदार रहा है। कंपनी ने शुरूआत से ही उन्हें बड़ा पुश देना शुरू कर दिया था। रोमन रेंस के खिलाफ भी वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ चुके हैं। पिछले साल नवंबर में उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीता था। 273 दिनों तक वो चैंपियन रहे। SummerSlam 2024 में एलए नाइट ने उन्हें हराकर उनकी बादशाहत खत्म की थी।

WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WWE द्वारा जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस मुकाबले की इंटरनल अटकलें भी काफी तेज हो गई हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम दोनों के बीच मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी को लगता है कि इससे कंपनी की बहुत कमाई हो सकती है।

WWE दिग्गज जॉन सीना ने की थी लोगन पॉल की तारीफ

वैसे लोगन पॉल कई बार जॉन सीना के साथ मैच की इच्छा जता चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सीना के साथ रिंग शेयर करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। वहीं सीना भी लोगन को बहुत पसंद करते हैं। कुछ समय पहले Graham Bensinger ने पॉल के साथ पांच महीनों की एक नई डॉक्यूमेंट्री जारी की थी। इसके एक सीन में जॉन ने कहा था कि बेहतर होता अगर कंपनी लोगन पहले ढूंढ लेती क्योंकि वो बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला हो पाएगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। फैंस जरूर पॉल और सीना के बीच मैच की उम्मीद लगाकर बैठे होंगे। अगर मैच हुआ तो फिर बहुत मजा आएगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now